जम्मू-कश्मीर के सांबा में हेरोइन और हथियार जब्त, कराची की खाद कंपनी के बोरे में रखा था मादक पदार्थ
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास हथियारों और मादक पदार्थ हेरोइन की खेप जब्त की.
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने सोमवार को दो बड़ी कामयाबी हासिल की है. बीएसएफ ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हथियारों और मादक पदार्थ हेरोइन को जब्त किया है. दूसरी घटना में बीएसएफ के जवानों ने अरनिया सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक घुसपैठिए को ढेर कर दिया.
मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास हथियारों और मादक पदार्थ हेरोइन की खेप जब्त की. अधिकारियों ने कहा कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) के साथ हथियारों और हेरोइन की एक खेप जब्त की. उन्होंने कहा कि यह खेप चमलियाल सीमा चौकी के पास सरकंडा (जंगली घास) में छिपे एक सफेद रंग के बोरे में पैक पाया गया.
मीडिया से बातचीत के दौरान अधिकारियों ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास जब्त किए गए हथियारों में तीन एके राइफल के साथ पांच मैगजीन, चार पिस्तौल के साथ सात मैगजीन, पांच पैकेट हेरोइन और कुछ गोला बारूद शामिल हैं. उन्होंने ने कहा कि सरकंडे में छिपाए गए इस बोरे को गश्त के दौरान देखा गया. उन्होंने कहा कि उस पर कराची फर्टिलाइजर्स कंपनी लिमिटेड का मार्का बना हुआ है.
Also Read: जम्मू-कश्मीर के अरनिया सेक्टर में घुसपैठिए को सुरक्षाबलों ने उतारा मौत के घाट
इससे पहले, बीएसएफ ने जम्मू जिले के अरनिया सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा गोलीबारी में एक संदिग्ध घुसपैठिए को ढेर कर दिया. बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सैनिकों को सोमवार तड़के अरनिया सेक्टर के मोलू इलाके में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान से संदिग्ध घुसपैठिए की गतिविधियों का पता लगा. उन्होंने उस तरफ गोलीबारी की, जिसमें एक घुसपैठिया ढेर हो गया. उन्होंने कहा कि इलाके में तलाश अभियान चलाया जा रहा है.