Loading election data...

बीएसएफ ने पंजाब के फिरोजपुर में मार गिराया चीन का बनाया हुआ पाकिस्तानी ड्रोन, हथियारों की सप्लाई की आशंका

बीएसएफ की इस कार्रवाई के बाद आशंका जाहिर की जा रही है कि पाकिस्तान का यह ड्रोन पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में हथियारों या फिर मादक पदार्थों की सप्लाई करने के बाद वापस लौट रहा था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2021 2:11 PM

चंडीगढ़ : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में चीन निर्मित पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराने में सफलता हासिल की है. फिरोजपुर सेक्टर में भारतीय सीमा पर सर्च ऑपरेशन के दौरान बीएसएफ के जवानों को इस पाकिस्तानी ड्रोन की आवाज सुनाई दी थी. अंधेरे में आवाज पर निशाना साधने के बाद एक पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराया गया. इस पाकिस्तानी ड्रोन से निकलने वाली लाइट को बंद करने के लिए उस पर एक टेप भी चिपकाया गया था.

मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, शुक्रवार की देर रात तकरीबन 11 बजे बीएसएफ की 103 बटालियन के जवान पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में सर्च ऑपरेशन के अमरकोट में गश्त लगा रहे थे. अमरकोट में बीओपी वॉ के पास उन्हें अंधेरे में ड्रोन की आवाज सुनाई दी. बीएसएफ के जवानों ने आवाज की तरफ निशाना लगाना शुरू कर दिया. इसी दौरान उन्हें जमीन पर ड्रोन गिरने का आभास हुआ. इसके बाद उन्होंने सर्च करना शुरू कर दिया, जिसमें उन्हें पाकिस्तानी ड्रोन दिखाई दिया.

बीएसएफ की इस कार्रवाई के बाद आशंका जाहिर की जा रही है कि पाकिस्तान का यह ड्रोन पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में हथियारों या फिर मादक पदार्थों की सप्लाई करने के बाद वापस लौट रहा था. इस आशंका के बाद से ही इलाके में सर्च ऑपरेशन को तेज कर दिया गया है. मीडिया की रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र किया जा रहा है कि बीएसएफ जवानों द्वारा मार गिराया गया पाकिस्तानी ड्रोन चीन का बनाया हुआ है. तकरीबन छह पंखुड़ियों वाला यह ड्रोन पांच फीट चौड़ा है और इस पर पांच से 10 किलो वजन का सामान लादकर एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाया जा सकता है.

Also Read: Pakistan Drone: आखिर क्या है पाकिस्तानी चाल ? सीमा पर फिर तीन जगह दिखे ड्रोन, सुरक्षा बलों ने की फायरिंग तो…

इससे पहले बीएसएफ ने ही शुक्रवार को पंजाब के सीमावर्ती क्षेत्र से करीब 130 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की थी. घने धुंध का फायदा उठाकर पाकिस्तानी तस्कर भारतीय सीमा में हेरोइन के पैकेट फेंकने पहुंचे थे. उनकी गतिविधियां भांपने के बाद स्पेशल सर्च अभियान चलाया गया. बीएसएफ को हेरोइन के करीब 25 पैकेट मिले हैं, जिनका वजन 26 किलो सात सौ ग्राम बताया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version