Loading election data...

बीएसएफ ने फिर मार गिराया पाकिस्तानी ड्रोन, भारतीय सीमा में कर रहा था दाखिल होने की कोशिश

सीमा पर बीएसएफ के जवानों ने एक बार फिर पाकिस्तान की ओर से आ रहे ड्रोन को मार गिराया है. बीएसएफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल नवंबर के अंतिम सप्ताह तक 268 पाकिस्तानी ड्रोन देखे गये हैं. वहीं साल 2021 में 109 ड्रोन, साल 2020 में 49 और साल 2019 में 35 ड्रोन आने की सूचना थी.

By Pritish Sahay | December 22, 2022 10:00 AM

सीमा पर मुस्तैद बीएसएफ के जवानों ने एक बार फिर पाकिस्तान की ओर से आ रहे ड्रोन को मार गिराया है. कल यानी 21 दिसंबर को करीब 8 बजे फिरोजपुर सेक्टर के रास्ते भारतीय सीमा में दाखिल हुआ था. जवानों ने तरनतारन में 101 बीएन में पाकिस्तान से ड्रोन घुसपैठ का पता लगाया. जिसके बाद जवानों ने ड्रोन पर भारी गोलीबारी की. इसके बाद जवानों ने सर्च ऑपरेशन चलाया जिसमें फार्म 3 में ड्रोन के अवशेष मिले. बीएसएफ पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है कि कहीं ड्रोन ने कुछ गिराया तो नहीं.

बुधवार को अमृतसर में दाखिल हुआ था पाकिस्तानी ड्रोन: गौरतलब है कि पाकिस्तान की ओर से कल यानी बुधवार को भी ड्रोन ने भारतीय सीमा में दाखिल होने की कोशिश की थी. हालांकि जवानों ने ड्रोन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी, जिसके बाद गिर पाकिस्तान की ही सीमा में गिर गया. जिसे पाकिस्तानी रेंजर उठाकर अपने साथ ले गये. इसके बाद बीएसएफ के जवानों ने पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया.

हर साल बढ़ रही है पाकिस्तान से आने वाले ड्रोन की संख्या: पाकिस्तानी ड्रोन के भारतीय साीमा में दाखिल होने का संख्या लगातार बढ़ी है. इसके लेकर बुधवार को राज्यसभा में कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला चिंता जता चुके हैं. उन्होंने कहा कि सीमा पार से लगातार ड्रोन आने का सिलसिला जारी है. उन्होंने बीएसएफ की ओर से पेश एक रिपोर्ट का जिक्र करते हुए कहा कि इस साल नवंबर के अंतिम सप्ताह तक 268 ड्रोन देखे गये हैं. वहीं साल 2021 में 109 ड्रोन, साल 2020 में 49 और साल 2019 में 35 ड्रोन आने की सूचना थी.

ड्रोन के जरिए भेज जाता है ड्रग्स और हथियार: दरअसल, गौरतलब है कि साल 2019 से लेकर अब तक पाकिस्तान की ओर से ड्रोन भेजने की संख्या में काफी इजाफा हुआ है. वो ड्रोन से ड्रग्स और हथियार भेजता है. बीते एक सप्ताह से करीब हर दिन पाकिस्तान की ओर से ड्रोन ने घुसपैठ की कोशिश की है. राज्यसभा में विपक्ष ने इसपर चिंता जताई है.

Also Read: Shraddha Murder Case: आफताब की जमानत याचिका पर आज सुनवाई, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हो सकती है पेशी

Next Article

Exit mobile version