BSNL का खास डेटा प्लान, आपको हर दिन मिलेगा 5GB डाटा
इस नये प्लान के मुताबिक बीएसएनएल 599 रुपये का प्रीपेड एसटीवी लेकर आई है. इस प्लान को लेने पर ग्राहकों को रोजाना 5जीबी डाटा मिलेगा.
नयी दिल्ली: भारत संचार निगम लिमिटेड यानी बीएसएनएल ने अपने यूजर्स के लिये नया और आकर्षक डाटा प्लान लांच किया है. इस नये प्लान के मुताबिक बीएसएनएल 599 रुपये का प्रीपेड एसटीवी लेकर आई है. इस प्लान को लेने पर ग्राहकों को रोजाना 5जीबी डाटा मिलेगा.
वर्क फ्रॉम होम है डेटा प्लान का नाम
कंपनी ने इस डाटा प्लान को ‘वर्क फ्रॉम होम’ का नाम दिया है. क्योंकि इससे उन यूजर्स को ज्यादा फायदा मिलेगा जो लॉकडाउन की वजह से अधिकांश वक्त अपने घरोें में बिता रहे हैं. बीएसएनल का टार्गेट यूजर्स वो हैं जो इस वक्त लॉकडाउन की वजह से ज्यादा वक्त अपने घर पर बिता रहे हैं. कंपनी का मानना है कि यही लोग इस प्लान का ज्यादा फायदा उठा पायेंगे.
देश में कहीं भी रिचार्ज हो सकता है
599 रुपये वाली इस एसटीवी प्लान के जरिये बीएसएनएल के यूजर्स देश के किसी भी हिस्से में रिचार्ड करवा सकते हैं. ये प्लान 90 दिन की वैलिडिटी के साथ लांच किया जा रहा है. यानी कि तीन महीने तक प्रत्येक दिन ग्राहकों को 5जीबी डाटा मिलेगा. इसमें फ्री वॉइस कॉलिंग और एसएमएस बेनिफिट्स भी मिलेगा. इससे पहले भी बीएसएनएल 551 रुपये का डाटा बेनिफिट्स दे रहा था लेकिन तब ये केवल तेलांगना और आंध्र प्रदेश के यूजर्स को ही मिल रहा था.
प्लान में मिल रहा है ये बेनिफिट्स
कंपनी का कहना है कि 551 रुपये वाला पहले का प्लान केवल डेटा प्लान था लेकिन नयी स्कीम अनलिमिटेड कॉम्बो प्लान है. इसकी खास बात ये है कि, इस प्लान के जरिये देश के किसी भी नेटवर्क में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिल रही है. हालांकि, कंपनी ने ये भी बताया कि 5जीबी डाटा खत्म हो जाने के बाद यूजर्स की इंटरनेट स्पीड केवल 80केबी प्रति सेकेंड रह जायेगी.
जानिये कौन है BSNL का टार्गेट यूजर
ऐसे वक्त में जब कोरोना संकट की वजह से लॉकडाउन लगा हुआ है. ज्यादातर लोग अपने-अपने घरों में कैद हैं. कई लोग वैसे हैं जो ऑफिस का काम घर से ही निपटा रहे हैं, उनमें से बीएसएनएल यूजर्स के लिये ये प्लान काफी फायदेमंद साबित होने वाला है. यूजर्स चाहे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बेव सीरिज देखे या फिर नेट सर्फिंग करे या फिर वर्किंग लोग अपना काम करें, बीएसएनएल का नया प्लान उनके बहुत काम आने वाला है.
Posted By- Suraj Kumar Thakur