BSNL: स्वदेशी रूप से विकसित 4जी साइटें देश भर में स्थापित कर रहा है बीएसएनएल 

बीएसएनएल स्वदेशी रूप से विकसित एक लाख 4जी साइटें देश भर में स्थापित कर रहा है. बीएसएनएल और एमटीएनएल में 6 जी नेटवर्क प्लान की दिशा में भी काम किया जा रहा है, जिससे दूर दराज इलाकों में भी इंटरनेट की स्पीड फास्ट हो.

By Anjani Kumar Singh | December 11, 2024 7:50 PM

BSNL:बीएसएनएल स्वदेशी रूप से विकसित एक लाख 4जी साइटें पूरे देश में स्थापित कर रहा है. इस उपकरण को 5जी में भी अपग्रेड किया जा सकता है. बीएसएनएल को देश में ग्रामीण और कम सुविधा वाले क्षेत्रों और संचार सुविधा नेटवर्क विहीन गांवों को शामिल करने के लिए सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजनाएं सौंपी गई हैं, जिसमें 4 जी सेचुरेशन योजना, बॉर्डर आउट पोस्ट (बीओपी) / बॉर्डर इंटेलिजेंस पोस्ट (बीआईपी), वामपंथी उग्रवाद (एलडब्ल्यूई) और लक्षद्वीप द्वीप समूह में दूरसंचार बुनियादी ढांचे का विस्तार आदि शामिल है.

बीएसएनएल और एमटीएनएल में 6जी प्लान

इसके अलावा, ग्रामीण क्षेत्रों में हाई स्पीड एफटीटीएच ब्रॉडबैंड की पहुंच बढ़ाने के लिए अगस्त 2023 में केंद्रीय मंत्रिमंडल की ओर से संशोधित भारतनेट कार्यक्रम को मंजूरी दी गई थी, जिसमें सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में वितरित 1.5 करोड़ एफटीटीएच कनेक्शन प्रदान करने का प्रावधान है. बीएसएनएल और एमटीएनएल में 6जी प्लान पर भी काम किया जा रहा है. इस योजना के लिए बीएसएनएल परियोजना प्रबंधन एजेंसी है.

 यह जानकारी संचार एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री डॉ. पी चंद्रशेखर ने लोकसभा में एक प्रश्न के जवाब में दिया. गौरतलब है कि सरकार गांवों में फास्ट इंटरनेट पहुंचाने की दिशा मे काम कर रही है, जिससे गांवों में भी 4 जी की सेवा उपलब्ध हो पाये. बीएसएनएल की तरफ से गांवों तक में अपना फास्ट इंटरनेट नेटवर्क पहुंचाने के लिए काम किया जा रहा है

ReplyForward

Next Article

Exit mobile version