बसपा प्रमुख मायावती का जन्मदिन आज, सीएम योगी, अखिलेश यादव सहित इन नेताओं ने दी बधाई

Mayawati Birthday: मायावती के जन्मदिन के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें बधाई दी है और उनकी लंबी उम्र तथा अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है.

By Aman Kumar Pandey | January 15, 2025 11:12 AM
an image

Mayawati Birthday: बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का आज (15 जनवरी) जन्मदिन है. इस खास मौके पर वे सुबह 11 बजे बीएसपी कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगी, जिसमें वे अपनी जीवन और राजनीतिक यात्रा पर आधारित एक पुस्तक का विमोचन भी करेंगी. इस पुस्तक में उनके संघर्ष और पार्टी के आंदोलन का वर्णन होगा.

मायावती के जन्मदिन के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें बधाई दी है और उनकी लंबी उम्र तथा अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है. योगी आदित्यनाथ ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई! प्रभु श्रीराम से आपके लिए दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की कामना है.”

इसके अलावा, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी मायावती को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं, और उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दी.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी मायावती को शुभकामनाएं देते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना की. गडकरी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती जी, आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. आप स्वस्थ और दीर्घायु रहें, ईश्वर से यही कामना करता हूं.”

इस बीच, बीएसपी यूपी में अपनी खोई हुई राजनीतिक जमीन को फिर से हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है. मायावती इस दिन को “मिशन 2027” के रूप में मनाने जा रही हैं, जो आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की रणनीतिक शुरुआत होगी. इस मिशन के तहत पार्टी यूपी के विभिन्न जिलों में अपनी राजनीतिक गतिविधियों को तेज करेगी और पार्टी के नेता तथा कार्यकर्ता शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क बढ़ाएंगे.

इसे भी पढ़ें: जेबरा ने पकड़ा मगरमच्छ का मुंह और जोर से काटा, देखें वीडियो

Exit mobile version