28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Budget Session 2021-22: आज से सांसदों और संसद स्टाफों का शुरू होगा कोरोना टेस्ट, 1 फरवरी को पेश होगा आम बजट

Budget Session 2021-22: कोरोना की वैक्सीन देश में आ गया है, लेकिन अभी भी कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या देखने को मिल रही है. ऐसे में 29 जनवरी से संसद का बजट सत्र भी शुरू हो रहा है. जिसको लेकर सरकार और सदन पूरी तरह सावधानी बरत रही है.

Budget Session 2021-22: कोरोना की वैक्सीन देश में आ गया है, लेकिन अभी भी कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या देखने को मिल रही है. ऐसे में 29 जनवरी से संसद का बजट सत्र भी शुरू हो रहा है. जिसको लेकर सरकार और सदन पूरी तरह सावधानी बरत रही है. बजट सत्र से पहले आज से सभी सांसदों, संसद स्टाफों समेत उन लोगों को कोरोना टेस्ट किया जाएगा जो संसद परिसर में जाएंगे. सभी का कोरोना टेस्ट आज और कल (27 जनवरी और 28 जनवरी) को होंगे.

गौरतलब है कि भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12,689 नए मामले सामने आये हैं. नये मरीजों के आंकड़े आने के बाद देश में कुल कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढञकर 1,06,89,527 हो गई है. वहीं कोरोना से बीते 24 घंटों में 137 लोगों की मौज हो गई है. देशभर में अबतक कोरोना से 1,53,724 लोगों की मौत हो गई है. ऐसे में 29 जनवरी से शुरू हो रहे बजट सत्र के में सावधानी जरूरी है. इस कारण संसद में आने वाले सभी लोगों का कोरोना टेस्ट होगा.

बता दें, संसद का बजट सत्र 29 जनवरी से शुरू हो रहा है. बजट सत्र दो हिस्सों में चलेगा. बजट सत्र पहला चरण 29 जनवरी से शुरू हो रहा है. यह सत्र 15 फरवरी तक चलेगा. वहीं सत्र का दूसरा चरण 8 मार्च से शुरू होगा जो 8 अप्रैल तक चलेगा. यह भी बता दें, एक फरवरी को संसद में वित्त वर्ष 2021-22 का आम बजट पेश किया जाएगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) संसद में आम बजट पेश करेंगी.

बजट सत्र में प्रश्नकाल और शून्यकाल भी होंगे: बजट सत्र 2021-22 में इस बार प्रश्नकाल और शून्यकाल भी होंगे. इसके अलावा सांसदों को आर्थिक सर्वेक्षण की डिजिटल कॉपी भी दी जाएगी. इससे पहले पिछले मानसून सत्र के दौरान प्रश्नकाल की व्यवस्था हटा दी गयी थी. वहीं बजट सत्र के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 29 जनवरी को दोनों सदनों (लोकसभा और राज्यसभा) की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे.

किसान आंदोलन के बीच पेश होगा बजट: देश में कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसानों के आंदोलन के बीच इस बार का बजट सत्र कई मायनों में बहुत खास होगा. इस बीच विपक्ष भी सरकार को घेरने की पूरी कोशिश करेगी. ऐसे में देखना वाकई दिलचस्प होगा कि इस बार के बजट में वित्त मंत्री के पिटारे से किसानों के लिए क्या सौगात निकलती है. हालांकि, यहां यह भी गौरतलब है कि, वित्त मंत्रायल की ओर से किसानों के लिए कई घोषणाएं पहले ही की जा चुकी है.

Also Read: Kisan Andolan, Tractor pared: ऑस्ट्रेलिया से लौटा था घर, होने वाली थी शादी, स्टंड को दौरान ट्रैक्टर पलटने से हो गई मौत

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें