Tax on PF Contribution: PF के ब्याज पर सरकार की नजर, टैक्स लगाने का क्यों उठाया गया कदम
Tax on PF Contribution: सुरक्षित निवेश के तौर पर भविष्य के लिए लोग प्रोविडेंट फंड (Provident Funds) को चुनते हैं. भविष्य निधि यानी PFके पैसे को लोग अपने बुढ़ापा का साहार मानते है. बेटी की शादी करनी हो या घर बनाना हो, जीवन भर की इसी कमाई पर सालों से लोग भरोसा जताते आए हैं. बजट 2021 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एलान किया है कि जो भी कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) में किसी वित्तीय वर्ष में 2 लाख 50 हजार रुपए से ज्यादा का योगदान देते हैं, उन्हें उसके ब्याज पर टैक्स देना होगा.
Tax on PF Contribution: सुरक्षित निवेश के तौर पर भविष्य के लिए लोग प्रोविडेंट फंड (Provident Funds) को चुनते हैं. भविष्य निधि यानी PFके पैसे को लोग अपने बुढ़ापा का साहार मानते है. बेटी की शादी करनी हो या घर बनाना हो, जीवन भर की इसी कमाई पर सालों से लोग भरोसा जताते आए हैं. बजट 2021 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एलान किया है कि जो भी कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) में किसी वित्तीय वर्ष में 2 लाख 50 हजार रुपए से ज्यादा का योगदान देते हैं, उन्हें उसके ब्याज पर टैक्स देना होगा.