Budget Session 2022: 31 जनवरी को राष्ट्रपति का अभिभाषण, 01 फरवरी को पेश होगा बजट
Budget 2022 संसद के बजट सत्र में फिर से कोविड-19 प्रोटोकॉल लागू किया जाएगा. राज्यसभा की कार्यवाही सुबह 9 बजे से, जबकि लोकसभा की कार्यवाही शाम 4 बजे से शुरू होगी.
Parliament Budget Session 2022 संसद के बजट सत्र में फिर से कोविड-19 प्रोटोकॉल लागू किया जाएगा. राज्यसभा की कार्यवाही सुबह 9 बजे से, जबकि लोकसभा की कार्यवाही शाम 4 बजे से शुरू होगी. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, नया प्रोटोकॉल 2 फरवरी से लागू होगा. वहीं, राष्ट्रपति का अभिभाषण 31 जनवरी को होगा और बजट 1 फरवरी को पेश किया जाएगा.
31 जनवरी को पेश किया जाएगा आर्थिक सर्वेक्षण
31 जनवरी को ही राष्ट्रपति द्वारा संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करने के बाद आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा. बजट सत्र का पहला चरण 11 फरवरी तक चलेगा. इसके बाद एक महीने के अवकाश के बाद सत्र का दूसरा चरण 14 मार्च से शुरू होगा, जो 8 अप्रैल तक चलेगा. अवकाश की अवधि के दौरान विभागों से जुड़ी संसदीय समितियां संबंधित मंत्रालयों को बजटीय आवंटन के पहलुओं की समीक्षा करती हैं.
#COVID19 protocol will be implemented again in the #BudgetSession of the Parliament. Rajya Sabha proceedings will begin from 9 am & that of Lok Sabha from 4 pm. The new protocol will come into effect from Feb 2. President's address to be presented on 31st Jan and Budget on Feb 1.
— ANI (@ANI) January 24, 2022
अब तक कुल 875 स्टाफ सदस्य कोरोना पॉजिटिव
इससे पहले एएनआई ने रविवार को बताया कि बजट सत्र से पहले, सदन में अब तक कुल 875 स्टाफ सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. पिछले कुछ दिनों में कई कर्मचारियों के संक्रमित होने के बाद उन्हें कार्यालय आने से रोक दिया गया था. रिपोर्ट में कहा गया है कि 20 जनवरी तक 2,847 टेस्ट किए गए, जिनमें से 875 संसदीय स्टाफ सदस्य की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. इनमें से राज्यसभा सचिवालय द्वारा कुल 915 टेस्ट किए गए, जिनमें से 271 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से पॉजिटिव पाए गए.
बजट से पहले राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति हुए कोरोना संक्रमित
बजट सत्र से पहले राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. उपराष्ट्रपति सचिवालय ने रविवार को ट्वीट इस बारे में जानकारी शेयर की थी. ट्वीट में कहा गया, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू के आज कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई, वह अभी हैदराबाद में हैं. उन्होंने एक सप्ताह तक आइसोलेशन में रहने का फैसला किया है. उन्होंने उन सभी लोगों को जांच कराने और खुद को आइसोलेट करने की सलाह दी है जो उनके संपर्क में आए थे.