Budget 2022 : राहुल गांधी की टिप्पणी पर पीयूष गोयल का तंज, गणित समझने में दिक्कत, तभी दिखता है ‘जीरो सम’
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में आम बजट (Union Budget 2022) पेश किया. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इसे शून्य-राशि वाला बजट दिया है. इस पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने तंज कसते हुए कांग्रेस नेता पर जोरदार हमला बोला है.
Union Budget 2022 केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में आम बजट पेश किया. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार के बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वर्ष 2022-23 के लिए पेश आम बजट में वेतनभोगी वर्ग, मध्य वर्ग, गरीबों, किसानों, युवाओं और छोटे कारोबारियों के लिए कुछ नहीं है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र ने शून्य-राशि वाला बजट दिया है. राहुल गांधी के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने तंज कसते हुए कांग्रेस नेता पर जोरदार हमला बोला है.
बजट को समझने के लिए समझदारी चाहिए
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के बजट पर दिए गए प्रतिक्रिया पर पलटवार करते हुए कहा कि बजट को समझने के लिए समझदारी चाहिए ओर उनको आंकड़ा देखने आता नहीं है. इस कारण उन्हें यानि राहुल गांधी को ‘जीरो सम’ दिखता है. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि राहुल गांधी को तो गणित समझने में दिक्कत होती है, इसलिए उन्हें बजट में सब शून्य ही दिखाई देगा.
#WATCH | "…Rahul Gandhi anyway has a problem in understanding maths, he'll look at everything with a sum of 0… Every intelligent person has welcomed the budget & its vision," said Union Commerce & Industry Minister Piyush Goyal, on Opposition's views on #BudgetSession2022 pic.twitter.com/Iv7EXT9Dx1
— ANI (@ANI) February 1, 2022
सरकार के प्रति विपक्ष का रवैया नकारात्मक: गोयल
केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने राहुल गांधी पर हमला जारी रखते हुए आगे कहा कि केंद्र सरकार जो कुछ भी करती है, उसके प्रति उनका नकारात्मक रवैया ही रहता है. उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश के विकास का नया तरीका दिखाया है. जिसको हर बुद्धिमान व्यक्ति ने बजट और उसके दृष्टिकोण का स्वागत किया है.
इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में राहुल गांधी ने कहा…
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में कहा कि हमारे देश में चारों ओर निराशा है, हमारे युवाओं का कोई भविष्य नहीं है और एक बार फिर मोदी सरकार का बजट इस दर्दनाक वास्तविकता को पूरी तरह से नजरअंदाज करता है.
डिजिटल करेंसी को लेकर पीयूष गोयल ने कही ये बात
वहीं, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि रिजर्व बैंक जो डिजिटल करेंसी जारी करेगी वो ऑफिसियल लीगल टेंडर होगा. उन्होंने कहा कि प्राइवेट क्रिप्टोकरेंसी को सरकार लीगल टेंडर नहीं मानती, अगर उसे कोई संपत्ति के रूप में रखना चाहें तो रखते हैं.
#WATCH | Union Commerce & Industry Minister Piyush Goyal speaks on digital currency, "RBI will issue an official digital currency so that India does not fall behind while the world moves forward with blockchain & new technologies." pic.twitter.com/KTJWX9lt5b
— ANI (@ANI) February 1, 2022