बजट 2025: MSME सेक्टर को लेकर बड़ा ऐलान, लोन 5 से बढ़ाकर 10 करोड़ किया गया

Budget 2025: केंद्रीय वित्त मंत्री ने MSME सेक्टर को लेकर बड़ा ऐलान किया है.

By Ayush Raj Dwivedi | February 1, 2025 12:08 PM

Budget 2025: केंद्रीय वित्त मंत्री ने बजट के दौरान MSME सेक्टर को लेकर बड़ा घोषणा की है. केंद्र सरकार अब 5 करोड़ के बजाए 10 करोड़ का लोन प्रदान करेगी. केंद्र सरकार ने मैन्युफैक्चरिंग एमएसएमई (MCGS-MSME) के लिए म्यूचुअल क्रेडिट गारंटी योजना को मंजूरी दे दी है, जो विशेष रूप से छोटे और मझोले उद्योगों को सहारा देने का एक महत्वपूर्ण कदम है.

छोटे व्यवसायों को लेकर बड़ा ऐलान

  • सरकार ने छोटे व्यवसायों और स्टार्टअप्स के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं का ऐलान किया है. इसके तहत, छोटी कंपनियों और स्टार्टअप्स के लिए 5 लाख रुपये तक की लिमिट वाला एक विशेष क्रेडिट कार्ड जारी किया जाएगा, और पहले साल में 10 लाख क्रेडिट कार्ड जारी किए जाएंगे.
  • इसके अलावा, एमएसएमई के लिए निवेश की सीमा को 2.5 गुना बढ़ाया जाएगा. स्टार्टअप्स के लिए क्रेडिट गारंटी कवर को 20 करोड़ रुपये तक बढ़ाया जाएगा, जिससे उन्हें वित्तीय सहायता प्राप्त करना आसान होगा.
  • टॉय सेक्टर के लिए एक ग्लोबल हब बनाने का निर्णय लिया गया है, वहीं लेबर इंटेंसिव सेक्टर के लिए भी प्रोत्साहन योजना लाने का प्रस्ताव है। फुटवियर और लेदर उद्योग के लिए एक विशेष योजना तैयार की जाएगी.
  • महत्वपूर्ण कदम के रूप में, पहली बार आंत्रप्रेन्योरशिप कर रही शेड्यूल कास्ट की महिलाओं के लिए 5 साल तक के लिए 2 करोड़ रुपये का टर्म लोन दिया जाएगा, ताकि उन्हें अपने व्यवसाय को स्थापित करने में मदद मिल सके.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version