21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्यसभा में बोले BJP सांसद- मोबाइल में ऐसे मेसेज पड़े हैं, डिलीट न करूं तो फंस जाऊंगा

Budget Session 2021: बजट सत्र के दौरान बीजेपी के सांसद शिव प्रताप शुक्ला ने फर्जी कॉल सेंटरों के जरिए लोगों के साथ हो रही धोखाधड़ी का मुद्दा उठाते हुए सदन कते समक्ष कई सवाल उठाए.

Budget Session 2021: संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण जारी है. बजट सत्र के यह दूसरा हफ्ते का आज तीसरा दिन है. बजट सत्र के दौरान आज भाजपा सांसद राम स्वरूप शर्मा और पूर्व सांसद दिलीप गांधी को श्रद्धांजलि देने के बाद लोकसभा दोपहर 1 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. वहीं संसद में आज भाजपा सांसद ने फर्जी कॉल सेंटरों से होने वाले धोखा धड़ी का मुद्दा उठायाय. उत्तर प्रदेश से भाजपा के सांसद शिव प्रसाद शुक्ल ने राज्य सभा में साइबर क्राइम से होने वाले फर्जीवाड़े का मुद्दा उठाया.

भाजपा सांसद ने साइबर क्राइम का उठाया मुद्दा 

बुधवार को बजट सत्र के दौरान बीजेपी के सांसद शिव प्रताप शुक्ला ने फर्जी कॉल सेंटरों के जरिए लोगों के साथ हो रही धोखाधड़ी का मुद्दा उठाते हुए सदन कते समक्ष कई सवाल उठाए. भाजपा सांसद ने राज्यसभा में साइबर क्राइम का मुद्दा उठाते हुए कहा कि अपराधी लोगों को कॉल करते हैं, उनसे KYC अपडेट करने की बात कहते हैं और ऐसा न करने पर खाते को बंद करने की चेतावनी देते हैं. उन साइबर अपराधियों के बहकावे में आम आदमी आ जाता है और धोखा-धड़ी का शिकार हो जाता है. ये आपराधी आम आदमी की मेहनत से कमायी हुई मोटी रकम चंद मिनटों में गायब कर देते हैं.

Also Read: बीजेपी सांसद रामस्वरूप शर्मा की संदिग्ध मौत, फंदे से लटका मिला शव, पार्टी ने कैंसिल की संसदीय दल की बैठक

बीजेपी के सांसद शिव प्रताप शुक्ला ने राज्यसभा में आगे कहा कि मुझे ऐसे कई मामलों का पता चला है, जहां अपराधि ने चंद मिनटों फोन कॉल के जरिए उनका पैसा गायब कर दिया. उन्होंने यह भी कहा कि बैंक के नियमों के खिलाफ जाकर भी ये अपराधि क्रेडिट सीमा से अधिक पैसा निकाल रहे हैं. भाजपा सांसद ने आगे कहा कि अभी भी हमारे मोबाइल में कई इस तरह के संदेश हैं, अगर हम उन्हें डिलीट न करें, तो उसी आधार पर हम भी फंस जाएंगे.

बता दें कि बजट सत्र का दूसरा चरण जारी है. वहीं आज सदन में कई महत्वपूर्ण बिल सदन में पेश किए गए जा सकते हैं. मालूम हो कि भाजपा ने कल विप जारी करके अपने सभी सांसदों को सदन में मौजूद रहने का निर्देश दिया था. वहीं आज राज्यसभा में मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेगनेंसी (संशोधन) विधेयक, 2021 पारित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें