Budget Session 2022: लोकसभा में बोले राहुल गांधी, राष्ट्रपति के अभिभाषण में सच्चाई का अभाव

लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर पेश धन्यवाद प्रस्ताव को लेकर चर्चा के दौरान बुधवार को विपक्ष की ओर से सबसे पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपनी बात रखी. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपनी बात रखते हुए कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण में सच्चाई का अभाव है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2022 7:24 PM

Budget Session 2022 Updates लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर पेश धन्यवाद प्रस्ताव को लेकर चर्चा के दौरान बुधवार को विपक्ष की ओर से सबसे पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपनी बात रखी. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपनी बात रखते हुए कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण में सच्चाई का अभाव है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण में भारत की चुनौतियों के बारे में एक-दो बातों का जिक्र नहीं किया गया है.

पिछले साल 3 करोड़ युवाओं ने नौकरी खोई: राहुल गांधी

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव रखते हुए कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि 2021 में 3 करोड़ युवाओं ने रोजगार खोया है. 50 साल से सबसे ज्यादा बेरोजगारी आज हिन्दुस्तान में है. आपने मेक इन ​इंडिया, स्टार्टअप इंडिया की बात की, लेकिन जो रोजगार हमारे युवाओं को मिलना चाहिए वो नहीं मिला और जो था वो गायब हो गया.


बन रहे दो हिन्दुस्तान

लोकसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि दो हिन्दुस्तान बन रहे हैं, एक अमीरों का हिन्दुस्तान और दूसरा गरीबों का हिन्दुस्तान. इन दो हिन्दुस्तानों के बीच में खाई बढ़ती जा रही है. गरीब हिन्दुस्तान के पास आज रोजगार नहीं है. राष्ट्रपति के अभिभाषण में बेरोजगारी के बारे में एक शब्द नहीं था. उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान के 84 प्रतिशत लोगों की आमदनी घटी है और वो तेजी से गरीबी की ओर बढ़ रहे हैं. 27 करोड़ लोगों को हमने गरीबी से निकाला था और 23 करोड़ लोगों को आपने गरीबी में वापस डाल दिया.

Also Read: निजी Crypto में निवेश की सफलता की कोई गारंटी नहीं, वित्त सचिव बोले- नुकसान के लिए सरकार जिम्मेदार नहीं

Next Article

Exit mobile version