Budget Session 2023: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है. मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि मोदी सरकार के राज में कानून और लोकतंत्र का राज नहीं है. कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी देश को एक तानाशाही की तरह चला रहे हैं और फिर वे लोकतंत्र की बात करते हैं.
विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम अदाणी समूह के शेयरों के मुद्दे पर जेपीसी के गठन की मांग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेसी सांसदों द्वारा जब भी अदाणी से जुड़े मुद्दे को उठाया जाता हैं, माइक बंद कर दिया जाता है और सदन में हंगामा शुरू हो जाता है. बताते चलें कि संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण आज से शुरू हो गया है. दिन की शुरुआत में ही लोकसभा में जमकर हंगामा हुआ. इसके बाद लोकसभा को 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया. वहीं, राज्यसभा भी हंगामे के चलते दो बजे तक स्थगित हो गई.
There is no rule of law and democracy under Modi ji. They are running the country like a dictatorship, and then they talk about democracy: LoP Rajya Sabha & Congress President Mallikarjun Kharge, in Parliament pic.twitter.com/gxfJ2OTjJ1
— ANI (@ANI) March 13, 2023
बताते चलें कि बजट सत्र से पहले मल्लिकार्जुन खड़गे ने विपक्ष की बैठक बुलाई. बैठक में केंद्र सरकार को घेरने की रणनीति तय हुई. इस बैठक में कांग्रेस, डीएमके, जदयू, आम आदमी पार्टी, सीपीएम, केसी, आरएलडी, एनसीपी, एनसी, सीपीआई, आईयूएमएल, उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना, एमडीएमके, आरएसपी, आरजेडी और जेएमएम शामिल हुईं. मल्लिकार्जुन खड़गे ने बैठक के बाद कहा कि हम एक-एक मुद्दा उठाएंगे, चाहे वह बेरोजगारी हो, महंगाई हो या ईडी और सीबीआई द्वारा विपक्षी नेताओं पर छापेमारी हो. दरअसल, हाल ही में सीबीआई-ईडी ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया है. इतना ही नहीं लैंड फॉर जॉब घोटाले में सीबीआई ने हाल ही में लालू यादव और उनके परिवार के सदस्यों के यहां छापेमारी की थी. वहीं, विपक्ष की बैठक से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस संसदीय दल की बैठक बुलाई. इस बैठक में सोनिया गांधी, अधीर रंजन चौधरी समेत तमाम कांग्रेसी सांसद शामिल हुए.