16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Budget Session: अडाणी ग्रुप की JPC जांच पर अड़ा विपक्ष, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट कर कही ये बात

Budget Session of Parliament: ज्यादातर विपक्षी दलों ने मंगलवार को फैसला किया कि वे संसद की कार्यवाही में भाग लेंगे, लेकिन अडाणी समूह से जुड़े मामले की जांच के लिए JPC गठित करने की मांग उठाते रहेंगे.

Budget Session of Parliament: ज्यादातर विपक्षी दलों ने मंगलवार को फैसला किया कि वे संसद की कार्यवाही में भाग लेंगे, लेकिन अडाणी समूह से जुड़े मामले की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (JPC) गठित करने की मांग उठाते रहेंगे. राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के संसद भवन स्थित कक्ष में 15 दलों के नेताओं ने बैठक कर आगे की रणनीति पर चर्चा की.

मल्लिकार्जुन खरगे का ट्वीट, संसदीय कार्यवाही में भाग लेंगे विपक्षी दल

सूत्रों का कहना है कि आम आदमी पार्टी (AAP) और भारत राष्ट्र समिति की राय है कि अडाणी समूह से जुड़े मामले पर चर्चा से पहले राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा नहीं होनी चाहिए. राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट के अनुसार, हम भारत के लोगों से जुड़े मुद्दों पर संसद में खुलकर, निष्पक्ष और पूर्ण चर्चा के पक्ष में हैं. विपक्षी दल संसदीय कार्यवाही में भाग लेंगे और एलआईसी एवं सार्वजनिक बैंकों के जबरन कराए गए निवेश की जांच के लिए जेपीसी की मांग उठाते रहेंगे.

अडाणी महाघोटाले की जांच के लिए जेपीसी गठित करने की मांग उठाते रहेंगे: कांग्रेस 

वहीं, बैठक के बाद कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया, ज्यादातर विपक्षी दलों ने फैसला किया है कि वे संसद की कार्यवाही में भाग लेंगे और अडाणी महाघोटाले की जांच के लिए जेपीसी गठित करने की मांग उठाते रहेंगे. बैठक में कांग्रेस, द्रमुक, समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल, जदयू, आम आदमी पार्टी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, शिवसेना (उद्धव ठाकरे), आम आदमी पार्टी और कुछ अन्य दलों के नेता शामिल हुए.

डरी हुई है सरकार: कांग्रेस

बैठक से पहले कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने आरोप लगाया कि सरकार ने संसद के मौजूदा गतिरोध को खत्म करने के लिए कोई प्रयास नहीं किया. जयराम रमेश ने यह भी कहा कि विपक्ष चाहता है कि संसद चले, लेकिन मोदी सरकार डरी हुई है. जयराम रमेश ने ट्वीट किया कि विपक्षी दल सुबह 10 बजे बैठक कर आज की रणनीति पर चर्चा करेंगे. प्रधानमंत्री से जुड़े अदाणी महाघोटाले पर जेपीसी की मांग रखने की अनुमति तक नहीं देने के कारण बने गतिरोध को खत्म करने के लिए सरकार ने कोई प्रयास नहीं किया है. विपक्ष चाहता है कि संसद चले लेकिन मोदी सरकार डरी हुई है!

इससे पहले मिले थे ये संकेत

इससे पहले, सोमवार को ऐसे संकेत मिले थे कि संसद के दोनों सदनों में पिछले कुछ दिनों से जारी गतिरोध मंगलवार को खत्म हो सकता है तथा राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हो सकती है क्योंकि सरकार ने सोमवार को विपक्ष के साथ संपर्क साधा. संसद में विपक्ष द्वारा अदाणी समूह से जुड़े मुद्दे पर संयुक्त संसदीय समिति (JPC) या उच्चतम न्यायालय की निगरानी में जांच कराने की मांग पर जोर दिए जाने के कारण जारी गतिरोध सोमवार को भी कायम रहा और दोनों सदनों की बैठक को एक बार के स्थगन के बाद पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें