Budget Session 2025: सोनिया गांधी से लेकर राहुल-केजरीवाल तक, 95 मिनट के भाषण में पीएम मोदी ने विपक्ष पर बोला जोरदार हमला

Budget Session 2025: सोनिया गांधी, राहुल गांधी और और अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अपमान करने पर विपक्ष पर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति को क्या-क्या कहकर अपमानित किया जा रहा है.

By Pritish Sahay | February 4, 2025 7:42 PM
an image

Budget Session 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब दिया. इस दौरान उन्होंने सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अपमान करने पर विपक्ष पर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति को क्या-क्या कहकर अपमानित किया जा रहा है. संसद में अपने 95 मिनट के भाषण में पीएम मोदी ने विपक्ष पर सीधा हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि “जो लोग झोपड़ियों में फोटो सेशन कराते हैं, उन्हें संसद में गरीबों की बात बोरिंग लगती है.” उन्होंने बिना नाम लिए अरविंद केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कुछ नेताओं का फोकस अपने घर के स्टाइलिश बाथरूम पर है. हमारा फोकस तो हर घर नल से जल पहुंचाने पर है. 12 करोड़ लोगों को नल से जल दिया. हमारा फोकस गरीबों के घर बनाने पर है.

झूठे नारे नहीं, बल्कि सच्चा विकास दिया- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए यह भी कहा कि उनकी सरकार ने गरीबों को झूठे नारे नहीं, बल्कि सच्चा विकास दिया है. उन्होंने कहा कि “मेरे लिए बहुत सौभाग्य है कि देश की जनता ने मुझे 14वीं बार राष्ट्रपति जी का आभार व्यक्ति करने का अवसर दिया है. मैं जनता जनार्दन का आभार व्यक्त करता हूं.” प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उन्होंने भविष्य के 25 साल और विकसित भारत के लिए एक नया विश्वास जगाने की बात की है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति का संबोधन विकसित भारत के संकल्प को मजबूती देने वाला, नया विश्वास पैदा करने वाला और जन सामान्य को प्रेरित करने वाला है.

समस्या का समाधान भी करना होता है- पीएम मोदी

संसद में भाषण के दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि समस्या की पहचान करके छूट नहीं सकते. समस्या का समाधान भी करना होता है. उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास समस्या का समाधान करने का रहता है. उन्होंने कहा कि एक प्रधानमंत्री ने एक समस्या को पहचान कर कहा था कि दिल्ली से एक रुपया निकलता है तो गांव में 15 पैसा पहुंचता है. पीएम मोदी ने कहा कि उस समय तक तो एक ही पार्टी की सरकार थी. इसके बाद हमने इसका समाधान खोजने का प्रयास किया. हमारा मॉडल है बचत भी-विकास भी.

शीश महल नहीं देश बनाने के लिए लाखों रुपये की बचत की- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने अलग-अलग कदमों से लाखों करोड़ रुपये की बचत की है. हमने इस पैसे को देश बनाने के लिए बचाया है, इसका उपयोग शीश महल बनाने के लिए नहीं किया. पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार में कोई घोटाले नहीं होने से लाखों करोड़ रुपये बचे हैं. बता दें, बीजेपी और कांग्रेस का आरोप है कि केजरीवाल ने मुख्यमंत्री रहते अपने आधिकारिक आवास के नवीनीकरण पर करोड़ रुपये खर्च किए हैं.

Also Read: PM Modi Speech: ‘राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का किया गया अपमान’, पीएम मोदी ने पप्पू यादव और सोनिया गांधी पर साधा निशाना

Exit mobile version