UAPA के तहत 23 व्यक्तियों को आतंकवादी के रूप में किया गया सूचीबद्ध, नित्यानंद राय ने संसद में दी जानकारी

संसद के बजट सत्र के दौरान गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बताया कि 1967 से 2022 के दौरान और अब तक UAPA की चौथी अनुसूची के तहत 23 व्यक्तियों को आतंकवादी के रूप में सूचीबद्ध किया गया है.

By Samir Kumar | March 21, 2023 3:45 PM
an image

Budget Session of Parliament: संसद के बजट सत्र के दौरान गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बताया कि 1967 से 2022 के दौरान और अब तक गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) की चौथी अनुसूची के तहत 23 व्यक्तियों को आतंकवादी के रूप में सूचीबद्ध किया गया है.

इससे पहले चार संगठनों को आतंकवादी संगठन के रूप में किया गया था अधिसूचित

इससे पहले बीते दिनों राज्यसभा में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने जानकारी दी कि 2023 में अब तक चार संगठनों को यूएपीए के तहत आतंकवादी संगठन के रूप में अधिसूचित किया गया है. इनके नाम अधिनियम की पहली अनुसूची में जोड़े गए हैं. उन्होंने कहा कि ये संगठन आतंकवाद में शामिल थे और भारत में आतंकवाद के विभिन्न कृत्यों को अंजाम देते हैं और उनमें भाग लेते हैं. साथ ही कहा कि फरवरी, 2023 तक यूएपीए की चौथी अनुसूची और पहली अनुसूची के तहत अब तक 54 आतंकवादियों और 44 आतंकवादी संगठनों को सूचीबद्ध किया गया है.

Exit mobile version