संसद LIVE: दिल्ली हिंसा पर चर्चा के लिए सरकार तैयार, विपक्ष का हंगामा जारी

Parliament Live: संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण का आज दूसरा दिन है. सोमवार को संसद के दोनों सदनों में दिल्ली हिंसा को लेकर काफी हंगामा हुआ था.

By Utpal Kant | March 3, 2020 4:13 PM

मुख्य बातें

Parliament Live: संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण का आज दूसरा दिन है. सोमवार को संसद के दोनों सदनों में दिल्ली हिंसा को लेकर काफी हंगामा हुआ था.

लाइव अपडेट

लोकसभा की कार्यवाही कल सुबह 11:00 बजे तक के लिए स्थगित

लोकसभा में विपक्ष लगा रहा है, 'वी वॉन्ट जस्टिस' के नारे. लोकसभा की कार्यवाही फिर स्थगित

वहीं कांग्रेस सांसद आजाद ने कहा कि दिल्ली में जो हुआ वह गंभीर है. हम जब सरकार से पूछते हैं तो वो कहते हैं कि सब कुछ सामान्य है. हम जब चर्चा की मांग करते हैं तो वे कहते हैं कि माहौल सामान्य नहीं है.

दिल्ली हिंसा- लोकसभा के अलावा राज्यसभा में भी जोरदार हंगामा देखने को मिला. केंद्रीय मंत्री गहलोत ने कहा कि विपक्ष जब भी चाहे हम चर्चा करने के लिए तैयार हैं

पीएम मोदी और केजरीवाल की वार्ता खत्म. केजरीवाल ने कहा कि यह शिष्टाचार भेंट थी.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने संसद भवन पहुंचे हैं.

सोमवार की तरह ही आज भी सदन की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई वैसे ही दिल्ली हिंसा को लेकर नारेबाजी शुरू हो गई.

लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के सांसदों ने दिल्ली हिंसा पर हंगामा किया.

संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी आज भावुक हो गए. क्या आजादी के लिए जान देने वालों ने देश के लिए यही सोचा था।

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी, गौरव गोगोई और मणिका टैगोर ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया.

नयी दिल्लीः संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण का आज दूसरा दिन है. पढ़ें पल पल की लाइव अपडेट्स...

Next Article

Exit mobile version