बजट सत्र का दूसरा चरण LIVE: दिल्ली हिंसा को लेकर संसद परिसर में प्रदर्शन, लोकसभा की कार्यवाही स्थगित

संसद में बजट सत्र का दूसरा चरण आज से शुरू हो रहा है. दिल्ली हिंसा को लेकर विपक्षी पार्टियां संसद में केंद्र सरकार को घेरने की तैयारी में है.

By Utpal Kant | March 2, 2020 11:32 AM

मुख्य बातें

संसद में बजट सत्र का दूसरा चरण आज से शुरू हो रहा है. दिल्ली हिंसा को लेकर विपक्षी पार्टियां संसद में केंद्र सरकार को घेरने की तैयारी में है.

लाइव अपडेट

संसद भवन पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी, बाहर विपक्ष के सांसद कर रहे हैं विरोध प्रदर्शन

संसद में बजट सत्र का दूसरा चरण आज से शुरू हो रहा है. दिल्ली हिंसा को लेकर विपक्षी पार्टियां संसद में केंद्र सरकार को घेरने की तैयारी में है. आज कुछ पार्टियों ने इस मुद्दे पर चर्चा के लिए नोटिस भी दिया है. विपक्ष के निशाने पर गृहमंत्री अमित शाह हैं. कांग्रेस इस मामले में दिल्ली पुलिस की नाकामी को जिम्मेदार ठहराते हुए गृह मंत्री अमित शाह से इस्तीफे की मांग कर रही है. संसद का ये सत्र तीन अप्रैल तक चलेगा. पढ़ें हर अपडेट्स..

- लोकसभा की शुरुआत दिवंगत सांसदों को श्रद्धांजलि देने के साथ हुई. सांसदों को श्रद्धांजलि देने के बाद लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. हालांकि इस दौरान कांग्रेस के कुछ सांसदों ने दिल्ली हिंसा में मारे गए लोगों को भी श्रद्धांजलि देने की मांग की.

आम आदमी पार्टी के सांसदों ने संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया. सांसदों ने दिल्ली हिंसा को लेकर ये प्रदर्शन किया.

तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने आंख पर पट्टी और मुंह पर उंगली रख कर संसद परिसर में प्रदर्शन किया

माकपा और आप के सदस्यों ने राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू से उच्च सदन की कार्यवाही स्थगित कर दिल्ली के दंगों के मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग की है. इस मुद्दे पर माकपा के के.के रागेश, टीके रंगराजन और आम आदमी पार्टी (आप) के संजय सिंह ने नियम 267 के तहत कार्यस्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है.

Next Article

Exit mobile version