Budget Session : संसद का बजट सत्र 29 जनवरी से, दूसरा चरण 8 मार्च से 8 अप्रैल तक, यहां जानें पूरा शेड्यूल
Budget Session संसद का बजट सत्र इस बार 29 जनवरी से शुरू होगा और दो हिस्सों में 8 अप्रैल तक चलेगा. इस दौरान एक फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतामरण संसद में आम बजट पेश करेंगी. गौर हो कि दुनियाभर में फैले कोरोना के मद्देनजर इस बार संसद का शीतकालीन सत्र नहीं बुलाया गया था. सरकार ने कहा था कि कोरोना महामारी के कारण इस बार संसद के शीतकालीन सत्र का आयोजन नहीं होगा. वहीं, 29 जनवरी से शुरू हो रहे बजट सत्र के दौरान कोरोना से जुड़े सभी प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा.
Budget Session संसद का बजट सत्र इस बार 29 जनवरी से शुरू होगा और दो हिस्सों में 8 अप्रैल तक चलेगा. इस दौरान एक फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतामरण संसद में आम बजट पेश करेंगी. गौर हो कि दुनियाभर में फैले कोरोना के मद्देनजर इस बार संसद का शीतकालीन सत्र नहीं बुलाया गया था. सरकार ने कहा था कि कोरोना महामारी के कारण इस बार संसद के शीतकालीन सत्र का आयोजन नहीं होगा. वहीं, 29 जनवरी से शुरू हो रहे बजट सत्र के दौरान कोरोना से जुड़े सभी प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा.
लोकसभा सचिवालय के हवाले से समाचार एजेंसी भाषा की रिपोर्ट में जानकारी देते हुए बताया गया है राजनीतिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीपीए) ने इस बारे में सिफारिश की थी. इस बार दो हिस्सों में चलने वाला बजट सत्र 8 अप्रैल तक चलेगा. बजट सत्र पहला चरण 29 जनवरी से शुरू होगा और 15 फरवरी तक चलेगा. जबकि, दूसरा हिस्सा 8 मार्च से 8 अप्रैल तक चलेगा.
बयान के अनुसार, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 29 जनवरी को सुबह 11 बजे संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे. केंद्रीय बजट 1 फरवरी को पूर्वाह्न 11 बजे पेश किया जायेगा. संसद की स्थायी समिति को विभिन्न मंत्रालयों व विभागों की अनुदान की मांगों पर विचार करना सुगम बनाने के लिये 15 फरवरी को सत्र का पहला चरण स्थगित कर दिया जायेगा. वहीं 8 मार्च से दूसरे चरण की बैठक शुरू होगी.
Upload By Samir Kumar