Budget Session 2023: राष्ट्रपति के अभिभाषण पर पीएम मोदी आज दोपहर 3.30 बजे लोकसभा में देंगे जवाब

Budget Session of Parliament: पीएम नरेंद्र मोदी लोकसभा में आज 3.30 बजे दोपहर में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब देंगे. इससे पहले मंगलवार को राहुल गांधी ने अदाणी समूह से जुड़े मामले को लेकर बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना भी साधा.

By Samir Kumar | February 8, 2023 8:39 AM
an image

Budget Session of Parliament: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में आज यानि बुधवार को 3.30 बजे दोपहर में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब देंगे. बताते चलें कि संसद के दोनों सदनों में राष्‍ट्रपति के संयुक्‍त संबोधन के धन्‍यवाद प्रस्‍ताव पर लोकसभा में अदाणी ग्रुप के मुद्दे पर तीन दिन के गतिरोध के बाद मंगलवार को चर्चा हुई. चर्चा की शुरूआत करते हुए बीजेपी सांसद सीपी जोशी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्‍व में विश्‍व पटल पर भारत का कद और मजबूत हुआ है.

अदाणी मामले पर राहुल गांधी का बीजेपी पर वार

वहीं, लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भारतीय कारोबारी गौतम अडाणी के कारोबारी भाग्य और निजी संपत्ति में भारी वृद्धि को 2014 में मोदी सरकार के सत्ता में आने से जोड़ा. उन्होंने अदाणी समूह से जुड़े मामले को लेकर बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना भी साधा. राहुल गांधी ने अपने भाषण के दौरान अदाणी के साथ नरेंद्र मोदी की तस्वीरें भी दिखाई. जिसपर बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के साथ कांग्रेस नेता की मौजूदगी की तस्वीरें भी सामने आ रही हैं. उन्होंने संसद के बाहर संवाददाताओं से कहा कि राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ निराधार, शर्मनाक और लापरवाही भरे आरोप लगाए हैं.

Exit mobile version