लाइव अपडेट
दिल्ली के कई हिस्सों में हल्की बारिश
दिल्ली के कई हिस्सों में बुधवार को हल्की बारिश हुई, लेकिन वीकेंड के बीच मौसम सूखा ही रहने का पूर्वानुमान है और इसके बाद फिर से एक बार मानसून सक्रिय होगा. आईएमडी ने यह जानकारी दी. राजधानी में अधिकतम तापमान 34.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री सेल्सियस रहा. अगले तीन से चार दिन तक अधिकतम तापमान करीब 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
हरियाणा और पंजाब में तापमान सामान्य के आसपास दर्ज
हरियाणा और पंजाब में बुधवार को अधिकतम तापमान सामान्य के आसपास रहा. पिछले दो दिन में बारिश होने के चलते दोनों राज्यों के अधिकांश भाग में मौसम मुख्य रूप से सूखा रहा. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, अंबाला में अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि हिसार में 36 डिग्री सेल्सियस रहा. रोहतक में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और गुरुग्राम में 33.9 डिग्री सेल्सियस रहा.
पश्चिमी क्षेत्र में भारी बारिश जारी रहेगी : आइएमडी
आईएमडी ने बुधवार को कहा कि अगले तीन-चार दिनों तक पश्चिम और मध्य भारत में भारी वर्षा जारी रहने का अनुमान है. वहीं, उत्तर भारत में इसकी तीव्रता में कमी आ सकती है. अगले चार-पांच दिनों तक पश्चिमी तट, गुजरात आदि क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. जबकि, 21-22 जुलाई को कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में भी अत्यधिक भारी वर्षा होने का अनुमान है. साथ ही पूर्वी और मध्य भारत में 21 से 24 जुलाई के बीच कहीं भारी और कहीं बहुत भारी वर्षा का अनुमान है.
बीकानेर में 5.3 तीव्रता का भूकंप, कोई हताहत नहीं
राजस्थान के बीकानेर जिले में बुधवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. हालांकि, अभी तक जान माल के किसी नुकसान की सूचना नहीं है. मौसम केंद्र के अनुसार, बुधवार तड़के पांच बजकर 24 मिनट पर आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.3 मापी गई. भूकंप का केंद्र जमीन से नीचे 110 किलोमीटर की गहरायी में था. जानकारी के मुताबिक, इस दौरान अधिकतर लोग सो रहे थे, इस कारण किसी तरह की अफरा तफरी का माहौल नहीं बना और भूकंप से कोई हताहत नहीं हुआ है.
मुंबई के लिए आईएमडी ने जारी किया रेड अलर्ट
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने मुंबई में भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त करते हुए रेड अलर्ट जारी किया है. क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के प्रमुख डॉ. जयंत सरकार ने यहां कहा कि इससे पहले मौसम विभाग ने ओरेंज अलर्ट जारी किया था, लेकिन अब अनुकूल समसामयिक परिस्थितियों के कारण बदलाव के बाद बुधवार के लिए इसे रेड अलर्ट कर दिया गया है.
यूपी में कुछ स्थानों पर हुई भारी बारिश
उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रिय होने के बाद अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ छींटे पड़े, जबकि कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई. मौसम विभाग ने मुताबिक, राज्य में अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने के साथ गरज के साथ छींटे पड़े. इसमें बताया गया कि खीरी, बरेली, बाराबंकी, सीतापुर, गोरखपुर, बहराइच, बांदा, अलीगढ़ और महराजगंज में बारिश हुई.
मुंबई में रुक-रुककर हो रही है बारिश, रेल सेवाएं सामान्य
मुंबई में बुधवार को रुक-रुककर बारिश हुई लेकिन रेल तथा परिवहन सेवाएं बाधित नहीं हुई. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बुधवार को मुंबई के लिए ‘ओरेंज अलर्ट' जारी किया जो दिखाता है कि कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है.
चंपावत में भूस्खलन से राजमार्ग पर फंसे 150 लोग
उत्तराखंड के चंपावत जिले में लगातार बारिश से हुए भूस्खलन के कारण टनकपुर-घाट राष्ट्रीय राजमार्ग पर 150 लोग फंस गए. राजमार्ग पर विश्रामघाट में भूस्खलन के मलबे के कारण यातायात अवरूद्ध होने से फंसे इन लोगों के लिए चंपावत जिला प्रशासन ने जिला मुख्यालय में ठहरने और खाने-पीने की व्यवस्था की है जबकि मलबे को साफ कर मार्ग खोलने का कार्य जारी है.
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का अनुमान
हिमाचल प्रदेश में अगले 36 घंटे तक भारी बारिश का अनुमान मौसम विभाग ने व्यक्त किया है.
यूपी में भारी बारिश के बाद दीवार गिरी, सात की मौत
यूपी के सीतापुर में भारी बारिश के बाद दीवार गिरने से सात लोगों की मौत हो गई. तीन अलग-अलग इलाकों में दीवार ढहने से एक दंपति सहित कुल 7 लोगों की मौत की खबर है.
मुंबई में आज भारी बारिश
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में ऊंची लहरें उठ रही हैं. कई जगहों पर आज भारी बारिश हो सकती है.
बिहार में दक्षिण-पश्चिम मानसून का उतार-चढ़ाव
बिहार में दक्षिण-पश्चिम मानसून का उतार-चढ़ाव नजर आ रहा है. मौसम विज्ञानियों के अनुसार अगले 24 घंटे में बिहार में ज्यादा बदलाव की उम्मीद कम है. उत्तर बिहार के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. बुधवार को पश्चिमी बिहार के चार जिलों में भारी बारिश के आसार हैं.
झारखंड में मॉनसून सक्रिय, कई जिलों में बारिश
पिछले 24 घंटे में झारखंड में मॉनसून सामान्य रहा. राज्य में कई स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई. कहीं-कहीं भारी बारिश हुई. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान किया है कि बंगाल की खाड़ी में 23 जुलाई को एक निम्न दबाव बन रहा है. इसका असर झारखंड पर दिख सकता है. इससे कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.
भूकंप से हिले तीन राज्य, राजस्थान के बीकानेर में 5.3 रही तीव्रता, मेघालय-लद्दाख में भी सहमे लोग
देश के अलग-अलग हिस्सों में भूकंप के झटके आज महसूस किए गए. राजस्थान, मेघालय और लेह-लद्दाख में बुधवार को भूकंप ने लोगों को डरा दिया.
दिल्ली में कई हिस्सों में हुई वर्षा
राष्ट्रीय राजधानी के कई भागों में मंगलवार को वर्षा होने के बाद यहां तापामान में गिरावट आई और अधिकतम तापमान 29.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हालांकि आद्रर्ता अधिक रही. बुधवार को भी दिल्ली-एनसीआर में बारिश की संभावना बनी हुई है.
यूपी मानसून पूरी तरह सक्रिय
उत्तर प्रदेश में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है और पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के ज्यादातर हिस्सों में जोरदार बारिश हुई. आंचलिक मौसम केन्द्र की रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण-पश्चिमी मानसून राज्य में पूरी तरह सक्रिय हो गया है. अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के अनेक हिस्सों में बारिश होने का अनुमान है. यह सिलसिला 23 जुलाई तक जारी रहने की संभावना है.
महाराष्ट्र के पांच जिलों के लिए बारिश का रेड अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने रायगढ़ और पुणे समेत महाराष्ट्र के पांच जिलों के लिए बारिश का ‘रेड अलर्ट' जारी किया. विभाग ने बताया कि अगले दो दिन में इन जिलों में कुछ स्थानों पर बेहद भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने मुंबई के लिए बुधवार और शुक्रवार के बीच ‘ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है जिसके अनुसार भारी से बेहद भारी बारिश हो सकती है.
भारी बारिश होने की आशंका
आईएमडी के मुंबई केंद्र के अनुसार, पुणे, रायगढ़, रत्नगिरि कोल्हापुर और सतारा में बेहद भारी बारिश होने की आशंका प्रबल है. इन जिलों में बुधवार और बृहस्पतिवार के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. विभाग ने कहा कि बेहद भारी बारिश का अर्थ है कि उक्त स्थानों पर 24 घंटे में 204.5 मिलीमीटर से अधिक वर्षा हो सकती है. राज्य के मराठवाड़ा और विदर्भ क्षेत्रों में शुक्रवार तक हल्की बारिश हो सकती है.
Weather Today 21 July 2021: आज झारखंड, बिहार, बंगाल, UP में अच्छी बारिश, दिल्ली में गरज के साथ बरसेंगे बादल
राजस्थान में बारिश का दौर जारी
राजस्थान में मानसून की बारिश का दौर जारी है जहां पिछले 24 घंटों में अनेक जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार, 21-22 जुलाई को केवल छुटपुट स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है. शेष भागों में मौसम लगभग शुष्क रहने का अनुमान है. अगले दो दिनों में गंगानगर, हनुमानगढ़ जिलों में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना है. वहीं राज्य के कोटा, उदयपुर, जोधपुर संभाग के कुछ स्थानों पर 22-23 जुलाई को बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी.
Posted By : Amitabh Kumar