25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

MP Election 2023 : बुधनी में क्या ‘शिव का राज’ खत्म कर पाएंगे ‘हनुमान’ ? कमलनाथ ने कह दी ये बड़ी बात

MP Election 2023: बुधनी सीट पर मुकाबले के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस नेता कमलनाथ ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह बिल्कुल कलाकार बनाम कलाकार की लड़ाई है. आपको बता दें कि मस्तल दो महीने पहले कांग्रेस में शामिल हुए हैं और बुधनी के रहने वाले है. कांग्रेस ने उन्हें सीएम के खिलाफ उतारा है.

MP Election 2023 : मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान आज से ठीक एक महीने के बाद डाले जाएंगे. इससे पहले प्रदेश में बयानबाजी का दौर जारी है. इस बीच कांग्रेस ने एक टीवी धारावाहिक में भगवान हनुमान की भूमिका निभाने के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता विक्रम मस्तल को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ उनके गृह क्षेत्र बुधनी से चुनावी मैदान में उतारा है जिसकी चर्चा पूरे प्रदेश में हो रही है. इस मुकाबले को लेकर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि लोग दो ‘‘कलाकारों’’ के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने जा रहे हैं. आपको बता दें कि कांग्रेस ने गत रविवार को मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 144 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की और चौहान के सामने चुनाव लड़ने के लिए एक गैर राजनीतिक चेहरे विक्रम मस्तल शर्मा को चुनावी मैदान पर उतारा. 41 वर्षीय मस्तल ने 2008 के लोकप्रिय टीवी धारावाहिक ‘‘रामायण-2’’ में भगवान हनुमान के किरदार में नजर आ चुके हैं.

सीहोर जिले की बुधनी सीट पर मुकाबले के बारे में पूछे जाने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह बिल्कुल कलाकार बनाम कलाकार की लड़ाई है. दोनों के बीच बहस कराई जानी चाहिए कि कौन बड़ा कलाकार है. इस (बहस) में तो शिवराजजी हमारे मस्तलजी को हरा देंगे. अक्टूबर 2020 में, कमलनाथ ने कहा था कि चौहान इतने ‘‘अच्छे अभिनेता’’ हैं कि वह शाहरुख खान और सलमान खान जैसे बॉलीवुड कलाकारों को शर्मिंदा कर सकते हैं.

सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री पद संभालने वाले नेता है शिवराज

वहीं कांग्रेस प्रवक्ता चरण सिंह ने पत्रकारों से रविवार को कहा कि मस्तल दो महीने पहले कांग्रेस में शामिल हुए हैं और बुधनी के रहने वाले है. उन्होंने कहा कि चौहान के सामने एक बड़ी चुनौती है क्योंकि मस्तल बहुत लाकप्रिय हैं और वह कांग्रेस के ‘‘हनुमान’’ हैं. गौर हो कि प्रदेश के सीएम शिवराज चौहान (64) मध्य प्रदेश में सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री पद संभालने वाले नेता हैं और रिकॉर्ड चार बार शीर्ष पद पर रहे हैं. उन्होंने बुधनी से लगातार चार बार 2006 (उपचुनाव), 2008, 2013 और 2018 में जीत हासिल की. चौहान ने 1990 में पहली बार इस सीट से सफलतापूर्वक चुनाव लड़ा.

बुधनी सीएम शिवराज सिंह चौहान का गढ़

उल्लेखनीय है कि नर्मदा नदी के तट पर स्थित सीहोर जिले का बुधनी सीएम शिवराज सिंह चौहान का गढ़ रहा है. सत्तारूढ़ बीजेपी ने उन्हें 17 नवंबर को होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव में छठी बार उनके गृह क्षेत्र से फिर से मैदान में उतारा है. प्रदेश में 17 नवंबर को मतदाना होना है जबकि चुनाव का रिजल्ट पांच दिसंबर को आएगा.

Also Read: MP Election 2023: कमलनाथ को छिंदवाड़ा विधानसभा से हराना कितना मुश्किल? मोदी लहर भी हो चुकी है फेल

गौर हो कि गत 13 अक्टूबर को कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति ने बैठक कर उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगाई थी. बैठक के बाद कमलनाथ ने कहा था कि श्राद्ध खत्म होने के साथ ही नवरात्रि के पहले दिन उम्मीदवारों की पहली सूची घोषित की जाएगी. इसके बाद रविवार को नवरात्रि के पहले दिन कांग्रेस ने 144 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में कई हॉट सीट है जहां कांग्रेस पूरा जोर लगा रही है.

भाषा इनपुट के साथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें