15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast : लू के थपेड़ों से दिल्ली में लोगों का हाल बेहाल, बारिश के लिए अभी करना होगा एक सप्ताह इंतजार

Weather Forecast LIVE Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिल रही है. राजधानीवासी मॉनसून (Monsoon) की बारिश का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन गर्मी और लू अभी भी शहर के पारे को चढ़ाये हुए है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार दिल्ली सहित उत्तर पश्चिम क्षेत्र के लोगों को मॉनसून के लिए अभी और इंतजार करना होगा. वहीं, यूपी - बिहार (UP Bihar Rain) में मॉनसून ने दस्तक दे दी है और यहां की प्रमुख नदियां उफान पर है. बिहार के कई मैदानी क्षेत्रों में पानी भर गया है. झारखंड की बात करें तो यहां पिछले एक सप्ताह से बारिश थमी हुई है. आपके क्षेत्र का मौसम कैसा रहेगा, जानने के लिए जुड़े रहें prabhatkhabar.com के साथ...

लाइव अपडेट

लू के थपेड़ों से दिल्ली में लोगों का हाल बेहाल, बारिश के लिए अभी करना होगा एक सप्ताह इंतजार

दिल्लीवासियों को बुधवार को लू के जबरदस्त थपेड़ों का सामना करना पड़ा और तापमान 43.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो इस साल अब तक का सबसे अधिक तापमान है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, दिल्ली में मानसून आने में कम-से-कम एक सप्ताह और लगेगा. अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में सफदरजंग वेधशाला में अधिकतम तापमान सामान्य से सात डिग्री अधिक दर्ज किया गया. सात जुलाई तक मानसून के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल होने का अनुमान जताया गया है.

जम्मू में मौसम का सबसे गर्म दिन रहा बुधवार, दर्ज किया गया 42.9 डिग्री सेल्सियस तापमान

जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी जम्मू में बुधवार इस मौसम का सबसे गर्म दिन रहा, जब अधिकतम तापमान 42.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. क्षेत्रीय मौसम विभाग के मुताबिक, अधिकतम तापमान इस मौसम के औसत तापमान से पांच डिग्री अधिक रहा. मौसम विभाग के अधिकारी के मुताबिक, जम्मू में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से 2.4 डिग्री अधिक है.

दिल्ली में गुरुवार को गर्म हवाएं चलने के आसार, 30 से 41 डिग्री सेल्सियस के बीच तापमान रहने की संभावना 

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार को दिन में गर्म हवाएं चलने के आसार है. वहीं, तापमान 30 से 41 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.

आठ जुलाई के आसपास यूपी के साथ-साथ उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ सकता है मानसून

ट्रफ रेखा के दक्षिण की ओर जाने के साथ आठ जुलाई के आसपास उत्तर प्रदेश सहित भारत के गंगा के मैदानी इलाकों में आर्द्र पूर्वी हवाएं शुरू हो जायेंगी. यही वह समय होगा, जब मानसून उत्तर प्रदेश के साथ-साथ उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ना शुरू कर सकता है.

अगले 24 से 48 घंटों तक उत्तर प्रदेश सहित भारत के गंगा के मैदानी इलाकों में शुष्क रहेगा मौसम

मॉनसून की अक्षीय रेखा हिमालय की तलहटी के पास चल रही है, जिससे उत्तर प्रदेश सहित भारत के गंगा के मैदानी इलाकों में शुष्क पश्चिमी हवाएं चल रही हैं. अगले 24 से 48 घंटों तक मौसम शुष्क बना रहेगा. इसके बाद ट्रफ का पूर्वी छोर दक्षिण की ओर बढ़ना शुरू हो जायेगा.

पश्चिम बंगाल के कई जिलों में मध्यम से भारी बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना

पश्चिम बंगाल के कई जिलों में मध्यम से भारी बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. बांकुरा, बर्द्धमान, बीरभूम, कूच बिहार, उत्तर दक्षिण दिनाजपुर, दार्जिलिंग, हुगली, हावड़ा, जलपाईगुड़ी, कोलकाता, मालदा, मुर्शिदाबाद, नदिया, उत्तर 24 परगना, सिलीगुड़ी जिलों में मध्यम से भारी बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.

कनाडा में भीषण गर्मी और लू से 100 से ज्यादा लोगों की मौत

कनाडा में भीषण गर्मी और लू से सौ से ज्यादा लोगों की मौत होने की खबर है. बैंकुवर पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार से 130 लोगों की अचानक मृत्‍यु हुई है. इनमें अधिकतर बुजुर्ग या स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी समस्‍याओं से ग्रस्‍त थे. मालूम हो कि एक दिन पहले कनाडा में ब्रिटिश कोलंबिया के लिटन में लगातार तीसरे दिन तापमान 49.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि इस अवधि में कभी भी तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर नहीं जाता है. उत्तरी पश्चिमी अमरीका और कनाडा पर हवा के उच्‍च दबाव को इस गर्मी का कारण बताया जा रहा है.

पूर्वी और मध्य उत्तर प्रदेश में एक जुलाई से फिर से सक्रिय हो जायेगा मानसून

एक जुलाई से पूर्वी और मध्य उत्तर प्रदेश में मानसून फिर से सक्रिय हो जायेगा. लेकिन, दक्षिणी भागों की तुलना में उत्तर प्रदेश के तलहटी और आसपास के जिलों में बारिश की गतिविधियां तेज होंगी.

यूपी के बड़ौत, दौराला और सकोटी-टांडा में बारिश की संभावना

अगले दो घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश के दौराला, सकोटी-टांडा, बड़ौत और आसपास के क्षेत्रों के अलग-अलग स्थानों पर हल्की तीव्रता की बारिश या बूंदा-बांदी होगी.

यूपी, राजस्थान, पंजाब और हरियाण में भी मॉनसून का इंतजार

मौसम विभाग ने कहा कि उत्तर पश्चिम भारत के एक बड़े हिस्से में गर्म पछुआ हवाएं चल रही हैं, जहां अभी तक मानसून नहीं पहुंचा. केरल में दो दिन देरी से पहुंचने के बाद, मानसून सामान्य से सात से 10 दिन पहले पूर्वी, मध्य और आसपास के उत्तर-पश्चिम भारत को कवर करते हुए पूरे देश में पहुंच गया था. पछुआ हवाएं दिल्ली, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में इसे आगे बढ़ने को रोक रही हैं. आम तौर पर मानसून 27 जून को दिल्ली पहुंच जाता है और आठ जुलाई तक पूरे देश में फैल जाता है.

अभी दिल्ली को नहीं मिलेगी गर्मी से राहत

दिल्ली और उसके निकटवर्ती इलाकों में मानसून ने अब तक दस्तक नहीं दी है और बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में गर्मी एक बार फिर शहरवासियों को परेशान करने वाली है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने पीटीआई को बताया कि दिन में लू चलने और अधिकतम तापमान के 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है. मानसून के नदारद रहने के साथ ही सोमवार को दिल्ली में पहली बार इस ग्रीष्मकाल में लू चली और तापमान 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस साल का अभी तक का सर्वाधिक तापमान था.

झारखंड में भी कमजोर पड़ा मॉनसून

मंगलवार को झारखंड के कई इलाकों के केवल छिटपुट बारिश ही देखने को मिली. मौसम विभाग का कहना है कि राज्य में मॉनसून कमजोर पड़ गया है. तीन जुलाई तक मौसम के इसी प्रकार रहने का अनुमान है. आकाश में बादल छाये रहेंगे और कहीं कहीं गर्ज के साथ छींटे पड़ सकते हैं. वज्रपात की भी संभावना है. बता दें कि बारिश नहीं होने के कारण उमस वाली गर्मी बनी हुई है.

दिल्ली में दर्ज किया गया रिकॉर्ड अधिकतम तापमान

दिल्ली में मंगलवार को इस साल का सबसे अधिक तापतान दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को सफरदगंज वेधशाला में अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस साल का सबसे अधिक तापमान है. लोधी रोड, रिज और पूसा क्षेत्रों में भीषण लू चली, जहां पारा औसत तापमान से सात डिग्री अधिक क्रमश: 42.6 डिग्री सेल्सियस, 43.4 डिग्री सेल्सियस और 44.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. नजफगढ़ (44.4 डिग्री सेल्सियस), पीतमपुरा (44.3 डिग्री सेल्सियस) और मुंगेशपुर (44.3 डिग्री सेल्सियस) भी भीषण लू की चपेट में हैं.

गर्मी और लू से दिल्लीवासी परेशान, बारिश का कर रहे इंतजार

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिल रही है. राजधानीवासी मॉनसून (Monsoon) की बारिश का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन गर्मी और लू अभी भी शहर के पारे को चढ़ाये हुए है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार दिल्ली सहित उत्तर पश्चिम क्षेत्र के लोगों को मॉनसून के लिए अभी और इंतजार करना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें