दिल्ली के टैगोर गार्डन और नांगलोई इलाके में ढही इमारतें, 8 घायल, सीएम केजरीवाल ने जताया दुख

Buildings Collapsed in Delhi: राजधानी दिल्ली में दो इमारतें ढह गयी है. पहली घटना टैगोर गार्डन इलाके की है यहां एक तीन मंजिला इमारत ढह गयी है. जबकि, दूसरी घटना नांगलोई इलाके की है. इन दोनों ही जगहों पर बचाव टीम भेज दी गयी है और राहत कार्य भी लगातार जारी है

By Vyshnav Chandran | April 17, 2023 11:37 AM

Delhi: राजधानी दिल्ली में दो इमारतें ढह गयी है. पहली घटना टैगोर गार्डन इलाके की है यहां एक तीन मंजिला इमारत ढह गयी है. जबकि, दूसरी घटना नांगलोई इलाके की है. इन दोनों ही जगहों पर बचाव टीम भेज दी गयी है और राहत कार्य भी लगातार जारी है. सामने आयी जानकारी के मुताबिक टैगोर गार्डन में जो बिल्डिंग ढही है उसमें किसी भी तरह के जान माल के नुकसान की सूचना नहीं है लेकिन, नांगलोई इलाके में जो इमारत ढही है उसमें 8 लोगों के घायल हो गए है. दिल्ली में ईमारत ढहने की घटना पर सीएम अरविन्द केजरीवाल ने दुख जताया है और सभी की कुशलता की कामना भी की .

टैगोर गार्डन में ढही तीन मंजिला इमारत

दिल्ली के टैगोर गार्डन में एक तीन मंजिला इमारत ढह गई है. घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गयी और बचाव कार्य में जुट गई. बचाव कार्य के लिए यहां दमकल की तीन गाड़ियां भेजी गई. सामने आयी जानकारी के मुताबिक दमकल गाड़ियों को घटना की जानकारी रात के ग्यारह बजकर तीस मिनट पर मिली. बता दें इस बिल्डिंग में कई ऑफिस भी बने हुए थे. फिलहाल, बिल्डिंग के मलबे के अंदर कोई फंसा है या नहीं, इसकी भी जानकारी नहीं मिल सकी है.

Also Read: Coronavirus Update: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 27 लोगों की मौत, एक्टिव केस 60 हजार के पार
पश्चिमी दिल्ली में भी ढही बिल्डिंग

पश्चिमी दिल्ली के नांगलोई इलाके में एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट के बाद आज सुबह एक मकान ढह गया जिसमें 8 लोग घायल हो गए. अधिकारियों ने इस घटना की जानकारी दी. आगे बताते हुए अधिकारियों ने बताया कि- दिल्ली दमकल सेवा को सुबह करीब पांच बजकर पंद्रह मिनट पर घटना की सूचना दी गयी थी. घटना पर बात करते हुए एक अधिकारी ने आगे बताया कि- दमकलकर्मियों ने 8 लोगों को बाहर निकाला और उन्हें जनता एवं पुलिस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सीएम अरविन्द केजरीवाल ने की कामना

दिल्ली में हुए इन हादसों पर बात करते हुए सीएम अरविन्द केजरीवाल ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट शेयर किया. इस ट्वीट के जरिये उन्होंने कहा कि- ये दोनों ही हादसे दुखद हैं. दोनों इलाके के जिला प्रशासन राहत और बचाव के काम में लगे हुए हैं. रेस्क्यू टीम से हम लगातार सम्पर्क में हैं. प्रभु से सबकी कुशलता की कामना करता हूं.

Next Article

Exit mobile version