यूपी के बाद अब MP में भी बुलडोजर कार्रवाई, बीजेपी कार्यकर्ता की हथेली काटने वाले के घर को तोड़ा गया

3 दिसंबर को मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद पांच दिसंबर को आरोपी फारुखी ने बीजेपी कार्यकर्ता देवेंद्र ठाकुर पर जानलेवा हमला किया था. जिसमें बीजेपी कार्यकर्ता की हथेली कट गई थी. घायल अवस्था में बीजेपी कार्यकर्ता को अस्पताल में भर्ती कराया गया. बाद में कैलाश विजयवर्गीय उनके मिलने गए थे.

By ArbindKumar Mishra | December 14, 2023 9:02 PM
an image

मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठते ही मोहन यादव एक्शन में दिख रहे हैं. उत्तर प्रदेश के बाद अब मध्य प्रदेश में भी बोलडोजर की कार्रवाई शुरू हो गई है. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता देवेंद्र ठाकुर की हथेली काटने वाले के घर पर बुलडोजर चलाया गया. हालांकि इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में भी आरोपी के घर पर बुलडोजर से कार्रवाई की गई थी. पेशाब कांड में शिवराज सिंह ने आरोपी के घर पर बुलडोजर से कार्रवाई कराई थी.

फारुख राइन के घर को तोड़ा गया

आरोपी फारुख राइन पर बीजेपी कार्यकर्ता देवेंद्र ठाकुर की हथेली काटने का आरोप लगा. जिसके बाद प्रशासन ने आरोपी फारुख उर्फ मिन्नी के घर को तोड़ने का आदेश दिया. प्रशासन के आदेश के बाद फौरन आरोपी के घर पर बुलडोजर से कार्रवाई की गई और उसके घर को तोड़ दिया गया.

क्या है मामला

बताया जा रहा है कि 3 दिसंबर को मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद पांच दिसंबर को आरोपी फारुखी ने बीजेपी कार्यकर्ता देवेंद्र ठाकुर पर जानलेवा हमला किया था. जिसमें बीजेपी कार्यकर्ता की हथेली कट गई थी. घायल अवस्था में बीजेपी कार्यकर्ता को अस्पताल में भर्ती कराया गया. बाद में कैलाश विजयवर्गीय उनके मिलने गए थे.

Also Read: MP: कुर्सी संभालते ही एक्शन में CM मोहन यादव, धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर बैन, खुले में मांस की बिक्री पर रोक

धार्मिक स्थलों पर तेज लाउडस्पीकर बजाने पर रोक

शपथ लेने के बाद कुछ ही घंटों बाद मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बुधवार को एक निर्देश जारी कर धार्मिक स्थलों पर स्वीकार्य डेसिबल स्तर से अधिक लाउडस्पीकर बजाने पर रोक लगा दिया. यही नहीं मुख्यमंत्री ने खुले में मांस की बिक्री पर भी रोक लगाने का आदेश जारी किया. शपथ लेने के बाद अपनी पहली मंत्रिमंडल बैठक करते हुए यादव ने खुले स्थानों पर मांस और मछली की बिक्री पर भी प्रतिबंध लगा दिया. मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि खुले में मांस और मछली की बिक्री पर प्रतिबंध लागू करने के लिए खाद्य विभाग, पुलिस और स्थानीय शहरी निकायों द्वारा 15 से 31 दिसंबर तक एक अभियान चलाया जाएगा. मंत्रिमंडल बैठक में नवनियुक्त उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा भी शामिल हुए.

तेंदूपत्ता संग्राहकों को बोनस बढ़ाकर 4000 रुपये करने का फैसला

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंत्रिमंडल की पहली बैठक में तेंदूपत्ता संग्राहकों के लिए बोनस 3,000 रुपये प्रति बोरी से बढ़ाकर 4,000 रुपये करने का भी फैसला किया. भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में इस बारे में वादा किया था.

मोहन यादव मध्य प्रदेश के 19वें मुख्यमंत्री बने

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक दल के नेता एवं उज्जैन दक्षिण से विधायक मोहन यादव ने बुधवार को भोपाल में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. यादव एमपी के 19वें मुख्यमंत्री बने हैं. मोहन यादव (58) को राज्य की राजधानी भोपाल के लाल परेड मैदान में राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने पद की शपथ दिलाई. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा और शिवराज सिंह चौहान मौजूद रहे.

Exit mobile version