14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bulli Bai app case : बेंगलुरू से गिरफ्तार किया गया 21 वर्षीय इंजीनियर, सिख नामों से खोला था फर्जी एकाउंट

बुली बाई एप केस में पुलिस ने उत्तराखंड से एक महिला को भी गिरफ्तार किया है और दोनों से पूछताछ की जा रही है. उत्तराखंड से गिरफ्तार महिला और विशाल कुमार एक दूसरे को अच्छी तरह जानते हैं.

Bulli Bai app case : बुली बाई एप केस मामले में मुंबई पुलिस से आज एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसे कल बेंगलुरू से हिरासत में लिया गया था. 21 वर्षीय विशाल कुमार इंजीनियरिंग का छात्र है.

बुली बाई एप केस में पुलिस ने उत्तराखंड से एक महिला को भी गिरफ्तार किया है और दोनों से पूछताछ की जा रही है. उत्तराखंड से गिरफ्तार महिला और विशाल कुमार एक दूसरे को अच्छी तरह जानते हैं.

मुंबई पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी महिला ‘बुली बाई’ एप से जुड़े तीन अकाउंट हैंडल कर रही थी. वहीं सह आरोपी विशाल कुमार ने खालसा वर्चस्ववादी के नाम से खाता खोला था. 31 दिसंबर को उसने अन्य खातों के नाम बदलकर सिख नामों से मिलते-जुलते ही रखे और फर्जी खालसा खाताधारकों को दिखाया .

महिला पत्रकार ने की शिकायत

गौरतलब है कि हाल के दिनों में बुली बाई एप तब चर्चा में आया जब एक महिला पत्रकार ने उसकी शिकायत करते हुए ट्‌वीट किया. अपनी शिकायत में महिला पत्रकार ने लिखा है कि मैं आज सुबह यह जानकर स्तब्ध रह गयी कि एक वेबसाइट जिसे Bullibai कहा जाता है ने महिलाओं की तस्वीरों का गलत तरीके से प्रयोग किया है.

महिला ने शिकायत की थी कि इस वेबसाइट के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाये. महिला का आरोप है कि यह कई महिला पत्रकारों को निशाना बनाये के लिए किया गया था. इस संबंध में आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि एप को ब्लॉक कर दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी और शशि थरूर ने भी ट्‌वीट कर इस घटना की निंदा की है और इसे महिलाओं का अपमान बताया था.

बुली बाई एप पर 100 से अधिक महिलाओं की तसवीर अपलोड की गयी

बुली बाई एप पर टारगेट करके 100 से अधिक प्रभावशाली महिलाओं की तसवीर अपलोड की गयी और उन्हें अपमानित करने के लिए उनकी बोली लगायी गयी. पिछले साल ऐसा ही एक मामला सुल्ली डील्स पर पर सामने आया था. गौरतलब है कि दोनों विवादित वेबसाइट का डेवलपर एक ही है जिसका नाम गिटहब है.

Also Read: Bulli Bai App: क्या है, कैसे करता है काम, क्यों आया विवादों में, क्या है लेटेस्ट अपडेट?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें