Bus Accident In Kerala: केरल में भीषण सड़क हादसा, बस दुर्घटना में 9 लोगों की मौत, 38 घायल
पलक्कड़ जिले के वडक्कनचेरी में केरल राज्य सड़क परिवहन निगम (KSRTC) की बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 38 घायल हो गए.
Bus Accident In Kerala: केरल के पलक्कड़ जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. पलक्कड़ जिले के वडक्कनचेरी में केरल राज्य सड़क परिवहन निगम (KSRTC) की बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 38 घायल हो गए. मीडिया को घटना राज्य मंत्री एमबी राजेश ने की जानकारी दी. बस एक पर्यटक बस से जा टकराई. पर्यटक बस एर्नाकुलम जिले में बसेलियोस विद्यानिकेतन के छात्रों और शिक्षकों को लेकर ऊटी जा रही थी.
घायलों का रेसक्यू ऑपरेशन जारी
बताया जा रहा है कि इस भीषण सड़क में में मारे गए 9 लोगों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल है. मिली जानकारी के अनुसार अभीतक शवों की शिनाख्त नहीं की जा सकी है. घायल सभी लोगों को निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले जया जा रहा है. सूत्रों की मानें तो 5 से 8 घायलों की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. घटना के तुरंत बाद मौके पर राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है.
केरल राज्य सड़क परिवहन निगम की है बस
बता दें कि घटना की जानकारी राज्य मंत्री एमबी राजेश ने दी. न्यूज एजेंसी एएनआई से मिली जानकारी के अनुसार केरल के पलक्कड़ जिले के वडक्कनचेरी में केरल राज्य सड़क परिवहन निगम (KSRTC) की बस से एक टूरिस्ट बस टकरा गई, जिस कारण यह दुर्घटना हुई है.
Kerala | 9 people died while 38 were injured after a tourist bus crashed into Kerala State Road Transport Corporation (KSRTC) bus in Vadakkenchery in Palakkad district: State minister MB Rajesh
— ANI (@ANI) October 6, 2022
महाराष्ट्र के लातूर में भी हुई थी ऐसी दुर्घटना
बता दें कि बीते मंगलवार को ही महाराष्ट्र के लातूर में भी कार के राज्य परिवहन की बस से टकराने के बाद दो महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गई थी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया था कि हादसा सुबह करीब साढ़े आठ बजे हैबतपुर गांव में उदगीर-नालेगांव मार्ग पर हुआ था. कार में दो महिलाओं समेत छह लोग सवार थे.