Manipur: बच्चों से भरी दो स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त, पांच की मौत, 20 घायल, स्टडी टूर पर गए थे बच्चे, VIDEO

Manipur: बताया जा रहा है कि यह सभी विद्यार्थी थंबलनु हायर सेकेंडरी स्कूल के थे जो बसों में सवार होकर नोनी जिले के खौपुम के वार्षिक अध्ययन दौरे पर गए हुए थे. पुलिस ने कहा कि जिस बस में छात्राएं सफर कर रही थीं वह चालक के नियंत्रण खो देने के बाद पलट गई.

By Aditya kumar | December 21, 2022 4:07 PM

Accident In Manipur: मणिपुर के नोनी जिले के खौपुम में छात्रों को ले जा रही दो स्कूल बसों के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर है. मीडिया सूत्रों के मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने बताया कि इस हादसे में पांच विद्यार्थियों की मौत हो गयी और 20 अन्य घायल हो गए है. पुलिस के मुताबिक यह हादसा मणिपुर की राजधानी इंफाल से करीब 55 किलोमीटर दूर पहाड़ी जिले के लोंगसाई इलाके के पास ओल्ड कछार रोड पर हुआ है.

थंबलनु हायर सेकेंडरी स्कूल के थे सभी बच्चे, गए थे स्टडी टूर पर

बताया जा रहा है कि यह सभी विद्यार्थी थंबलनु हायर सेकेंडरी स्कूल के थे जो बसों में सवार होकर नोनी जिले के खौपुम के वार्षिक अध्ययन दौरे पर गए हुए थे. पुलिस ने कहा कि जिस बस में छात्राएं सफर कर रही थीं वह चालक के नियंत्रण खो देने के बाद पलट गई.

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह ने टि्वटर पर दुर्घटनाग्रस्त बस का एक वीडियो साझा किया

घटना के बाद मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह ने टि्वटर पर दुर्घटनाग्रस्त बस का एक वीडियो साझा करते हुए लिखा, ‘आज ओल्ड कछार रोड पर स्कूली बच्चों को ले जा रही बस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ. बचाव अभियान में समन्वय के लिए राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ), चिकित्सा टीम और स्थानीय विधायक घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. बस में सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं. ’

Also Read: Corona In India: खत्म नहीं हुआ कोरोना! मास्क लगाना अनिवार्य, टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा बयान

सभी घायल विद्यार्थियों को इलाज के लिए ले जाया जा रहा है राजधानी इंफाल

मौके पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि सभी घायल विद्यार्थियों को इलाज के लिए राजधानी इंफाल ले जाया जा रहा है. वहीं, मृतक विद्यार्थियों की पहचान की जा रही है. बताया यह भी जा रहा है कि इस घटना में मारे गए सभी पांच विद्यार्थी छात्राएं थी.

Next Article

Exit mobile version