24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मध्य प्रदेश के खरगोन में पुल से गिरी बस, 15 लोगों की मौत और 25 लोग घायल

मध्य प्रदेश सरकार ने खरगोन बस दुर्घटना में मृतकों के परिवारों को 4-4 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये और मामूली रूप से घायलों को 25-25 हजार रुपये की तत्काल आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है.

खरगोन : मध्य प्रदेश के खरगोन में मंगलवार की सुबह बड़ा सड़क हादसा हुआ है. मीडिया की रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि खरगोन में एक बस पुल से नीचे गिर गई, जिससे करीब 15 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, करीब 25 लोग घायल बताए जा रहे हैं. खरगोन के पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि खरगोन में एक बस के पुल से गिर जाने से 15 लोगों की मौत हो गई और 25 घायल हो गए. उन्होंने कहा कि राहत एवं बचाव कार्य जारी हैं. उधर, मध्य प्रदेश सरकार ने खरगोन बस दुर्घटना में मृतकों के परिवारों को 4-4 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये और मामूली रूप से घायलों को 25-25 हजार रुपये की तत्काल आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है.

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार की सुबह करीब 8 बजकर 40 मिनट पर मध्य प्रदेश के खरगोन में एक बस करीब 50 फुट ऊंचे पुल से नीचे गिर गई. खरगोन के एसपी धरम वीर सिंह ने बताया कि इस सड़क हादसे में करीब 15 लोगों की मौत हो गई है और करीब 25 लोग घायल हैं.

उधर, मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने 15 यात्रियों की मौत की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि इस सड़क हादसे में करीब 20-25 लोग घायल हैं. घायलों को इलाज के लिए आसपास के अस्पतालों में पहुंचाया जा रहा है. सरकार की ओर से घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

मीडिया की रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त बस खरगोन के बेजापुर से इंदौर जा रही थी. वह जब डोंगरगांव और दसंगा के बीच पहुंची, तब बोराड़ नदी के पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए नीचे जा गिरी. यह बोराड़ नदी सूखी हुई है. घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस को बुलाया गया.

Also Read: MP Bus Accident: मध्य प्रदेश हादसे में बड़ा खुलासा, 10 साल पुरानी थी बस, फिटनेस भी होने वाला था फेल

पुलिस महानिदेशक राकेश गुप्ता ने मीडिया को बताया कि बस खरगोन के बेजापुर से इंदौर जा रही थी. रफ्तार तेज होने के कारण बस अनियंत्रित हो गई और पुल की रेलिंग तोड़ते नदी में जा गिरी. नदी सूखी होने के कारण अधिकतर यात्रियों को चोट लगी है. इस हादसे में 15 यात्रियों की मौत हो गई. बचाव एवं राहत कार्य जारी है. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें