24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांव में बंद हुई बस सेवा, तो आठवीं की छात्रा ने लिख दी मुख्य न्यायाधीश को चिट्ठी

मुख्य न्यायाधीश को लिखी चिट्ठी में तेलंगाना की रहने वाली पी वैष्णवी ने सीजेआई को लिखी चिट्ठी में कहा कि उसे और उसके भाई-बहनों को स्कूल और कॉलेज जाने में परेशानी हो रही है. इस पत्र को देखकर सीजेआई ने तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम (टीएसआरटीसी) को तुरंत इस मामले को सुलझाने का आग्रह किया है

आठवीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा ने भारत के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना को पत्र लिखकर गांव से स्कूल तक की बस सेवा फिर से शुरू करने की गुहार लगायी है. इस पत्र में बच्ची ने बताया है कि कैसे अब गांव से स्कूल तक की बस नहीं चलती जिसकी वजह से उसे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

मुख्य न्यायाधीश को लिखी चिट्ठी में तेलंगाना की रहने वाली पी वैष्णवी ने सीजेआई को लिखी चिट्ठी में कहा कि उसे और उसके भाई-बहनों को स्कूल और कॉलेज जाने में परेशानी हो रही है. इस पत्र को देखकर सीजेआई ने तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम (टीएसआरटीसी) को तुरंत इस मामले को सुलझाने का आग्रह किया है. इसके बाद टीएसआरटीसी ने रंगा रेड्डी जिले के गांव में बस सेवा शुरू कर दी.

Also Read: Breaking News LIVE: भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 12,729 नये मामले सामने आये, 221 लोगों की गई जान

रंगारेड्डी जिले के मंचल मंडल के चिदेदु गांव की रहने वाली वैष्णवी ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि बस सेवा नहीं होने से उनके दोस्तों और अन्य ग्रामीणों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

इस चिट्ठी में वैष्णवी ने अपनी परेशानी लिखते हुए बताया था कि बस बंद हो गयी तो उसे ऑटो से स्कूल जाना पड़ता है जिसका खर्च ज्यादा पड़ता है रिक्शा का खर्च वहन करने में उनका परिवार असमर्थ है. कोरोना संक्रमण ने पिता की जान ली है.

पिता का कोविड​​​​-19 की पहली लहर के दौरान कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन हो गया था और उसकी मां की आमदनी बहुत कम है. वैष्णवी के पत्र के जवाब में सीजेआई ने टीएसआरटीसी के एमडी वीसी सज्जनार को बच्चों के शिक्षा के अधिकार के सम्मान में छात्रों को स्कूल समय पर भेजने के लिए बस सेवा बहाल करने का निर्देश दिया.

सीजेआई को पत्र लिखने की पहल करने के लिए वैष्णवी की भी सराहना की. TSRTC ने आश्वासन दिया कि यह पूरे तेलंगाना राज्य में स्कूलों और कॉलेजों के छात्रों के लाभ के लिए कनेक्टिविटी प्रदान करेगा.

Also Read: कोरोना वायरस ने पकड़ी रफ्तार WHO ने कहा यही रफ्तार रही तो फरवरी तक 5 लाख लोगों की हो सकती है मौत

एमडी ने कहा कि निगम के अधिकारियों ने पिछले एक महीने के दौरान अपनी जानकारी के अनुसार और ग्रामीणों और छात्रों के अनुरोध के अनुसार लगभग 30 सेवाओं को पहले ही बहाल कर दिया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें