बिजनेसमैन ने फ्लाइट में अभिनेत्री को गलत ढंग से छुआ, बदसलूकी के आरोप में गिरफ्तार

गाजियाबाद के एक व्यवसायी को दिल्ली- मुंबई के फ्लाइट से गिरफ्तार किया गया है. व्यवसायी पर आरोप है कि उसने फ्लाइंट के अंदर बॉलीवुड अभिनेत्री के साथ छेड़छाड़ की है. सहार पुलिस स्टेशन में दर्ज की गयी शिकायत में बताया गया है कि अभिनेत्री दिल्ली मुंबई फ्लाइट से ट्रेवल कर रही थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2021 2:03 PM

दिल्ली से सटे को दिल्ली-मुंबई फ्लाइट से गिरफ्तार किया गया है. व्यवसाई नितिन पर आरोप है कि उसने फ्लाइट के बीच में बॉलीवुड एक्ट्रेस से छेड़छाड़ की. सहार पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत के मुताबिक, अभिनेत्री दिल्ली-मुंबई फ्लाइट में ट्रेवल कर रही थीं, जब आरोपी नितिन ने उनके साथ छेड़छाड़ की.

गाजियाबाद के एक व्यवसायी को दिल्ली- मुंबई के फ्लाइट से गिरफ्तार किया गया है. व्यवसायी पर आरोप है कि उसने फ्लाइंट के अंदर बॉलीवुड अभिनेत्री के साथ छेड़छाड़ की है. सहार पुलिस स्टेशन में दर्ज की गयी शिकायत में बताया गया है कि अभिनेत्री दिल्ली मुंबई फ्लाइट से ट्रेवल कर रही थी. इसी दौरान आरोपी नितिन ने उनके साथ छेड़छाड़ की है.

Also Read: नीना गुप्ता का खुलासा- बचपन में डॉक्टर ने की थी छेड़छाड़, इस वजह से मां को कुछ बता नहीं पाईं थीं एक्ट्रेस

गाजियाबाद के रहने वाले व्यवसायी ने इन आरोपों से इनकार किया है. अभिनेत्री का आरोप है कि वह जब छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फ्लाइट लैंडिंग के बाद बैग लेने के लिए उठी तो उन्हें गलत ढंग से टच किया गया. इसके बाद, एक्ट्रेस ने इसपर विरोध किया और कैबिन क्रू में आरोपी के खिलाफ शिकायत की.

घटना के बाद एक्ट्रेस ने अपना गुस्सा प्रकट किया और आरोपी ने उनसे माफी भी मांगी. इसके बाद कैबिन क्रू यह शिकायत सहार एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन को फॉरवर्ड कर दी. इस मामले में जैसे ही मामला दर्ज हुआ पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. उसे कोर्ट में पेश किया गया. अब वह पुलिस हिरासत में है.

Also Read: बोनी कपूर पर भड़की जाह्नवी कपूर, एयरपोर्ट पर जमकर लगाई डांट, देखें VIDEO

आरोपी नितिन ने क्रू मेंबर्स को बचने के लिए गलत नाम लिया है. पुलिस ने सख्ती की, तो नितिन ने सही जानकारी दी. एक्ट्रेस को आरोपी नितिन की फोटो दिखाकर भी पहचान करायी गयी. इस मामले में संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है.

Next Article

Exit mobile version