25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Punjab News: पंजाब में कार-बाइक खरीदना हुआ महंगा, त्योहार शुरू होने से पहले सरकार ने बढ़ाया Tax

Punjab News: पंजाब की भगवंत मान सरकार ने आम लोगों को त्योहार शुरू होने से पहले तगड़ा झटका दिया है. राज्य में कार-बाइक खरीदना अब महंगा हो गया है.

Punjab News: पंजाब सरकार ने कार और दोपहिया वाहन पर कर में एक प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की है. इससे राज्य में इन वाहनों की लागत बढ़ जाएगी. परिवहन विभाग की अधिसूचना के अनुसार मोटर वाहन कर की नई दरें वाहन की वास्तविक कीमत पर लगाई जाएंगी. मोटर वाहन करों में बढ़ोतरी त्योहारों से पहले की गई है.

15 लाख तक की कार की कीमत बढ़कर हो जाएगी 7500 रुपये

नई दरों के अनुसार 15 लाख रुपये तक की लागत वाले चार पहिया वाहन पर कर 9 प्रतिशत से बढ़ाकर 9.5 प्रतिशत कर दिया गया है, जिसका मतलब है कि वाहन की कीमत 7,500 रुपये तक बढ़ जाएगी. पंद्रह लाख रुपये से अधिक लेकिन 25 लाख रुपये तक की लागत वाले चार पहिया वाहन की कीमत में लगभग 25,000 रुपये की बढ़ोतरी होगी. इसका कारण कर की दर एक प्रतिशत बढ़ाकर 12 प्रतिशत कर दी गई है.

Also Read: Assam News: असम में काजी नहीं सरकार करेगी निकाह का रजिस्ट्रेशन, विधानसभा में विधेयक पेश

25 लाख रुपये से अधिक कीमत वाले वाहनों पर 13 प्रतिशत टैक्स

अधिसूचना के अनुसार, विभाग ने 25 लाख रुपये से अधिक कीमत वाले वाहनों के लिए एक और श्रेणी जोड़ी है और इस पर 13 प्रतिशत की दर से कर लगाया गया है. एक लाख रुपये तक की लागत वाले दोपहिया वाहनों के लिए मोटर वाहन कर 0.5 प्रतिशत बढ़ाकर 7.5 प्रतिशत कर दिया गया है.

1 लाख से दो लाख के बीच की बाइक में 10 प्रतिशत कर

अधिसूचना के अनुसार यदि दोपहिया वाहन की कीमत एक लाख रुपये से अधिक है, लेकिन दो लाख रुपये से अधिक नहीं है, तो कर की दर 10 प्रतिशत होगी. अधिसूचना के अनुसार, दो लाख रुपये से अधिक की लागत वाले दोपहिया वाहन पर 11 प्रतिशत मोटर वाहन कर लगेगा.

ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, देखें वीडियो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें