Loading election data...

By Election: सात विधानसभा में उपचुनाव समाप्त, सबसे अधिक त्रिपुरा के बक्सनगर में वोटिंग

By Election: छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव मंगलवार शाम 5 बजे समाप्त हो गया. सुबह सात बजे से वोट डाले जा रहे थे. केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का एकजुट होकर मुकाबला करने के लिए विपक्षी दलों द्वारा गठित ‘इंडिया’ गठबंधन का यह पहली चुनावी परीक्षा मानी जा रही है. उपचुनाव से जुड़ी हर खबर जानें यहां

By Amitabh Kumar | September 5, 2023 7:04 PM
an image

मुख्य बातें

By Election: छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव मंगलवार शाम 5 बजे समाप्त हो गया. सुबह सात बजे से वोट डाले जा रहे थे. केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का एकजुट होकर मुकाबला करने के लिए विपक्षी दलों द्वारा गठित ‘इंडिया’ गठबंधन का यह पहली चुनावी परीक्षा मानी जा रही है. उपचुनाव से जुड़ी हर खबर जानें यहां

लाइव अपडेट

By Election LIVE: सात विधानसभा में उपचुनाव जारी, शाम 5 बजे तक के ये हैं आंकड़े

देश के सात विधानसभा में उपचुनाव जारी है. चुनाव आयोग के अनुसार दोपहर तीन बजे तक झारखंड के डुमरी में 63.75 प्रतिशत, केरल के पुतुप्पली में 70.77 प्रतिशत, त्रिपुरा के बक्सनगर में 86.34 प्रतिशत, जबकि धनपुर में 81.88 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश के घोसी में 49.42 प्रतिशत, उत्तराखंड के बागेश्वर में 55.01 प्रतिशत और पश्चिम बंगाल के धूपगुड़ी में 74.35 प्रतिशत वोटिंग रिकॉर्ड किये गये हैं.

By Election LIVE: सात विधानसभा में उपचुनाव जारी, दोपहर 3 बजे तक के ये हैं आंकड़े

देश के सात विधानसभा में उपचुनाव जारी है. चुनाव आयोग के अनुसार दोपहर तीन बजे तक झारखंड के डुमरी में 58.92 प्रतिशत, केरल के पुतुप्पली में 60.97 प्रतिशत, त्रिपुरा के बक्सनगर में 78.69 प्रतिशत, जबकि धनपुर में 74.71 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश के घोसी में 43.24 प्रतिशत, उत्तराखंड के बागेश्वर में 45.76 प्रतिशत और पश्चिम बंगाल के धूपगुड़ी में 63.45 प्रतिशत वोटिंग रिकॉर्ड किये गये हैं.

By Election LIVE: धूपगुड़ी विधानसभा सीट पर दोपहर एक बजे तक 51 प्रतिशत मतदान

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले की धूपगुड़ी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मंगलवार को दोपहर एक बजे तक करीब 51 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि विधानसभा सीट के 260 मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ.

By Election LIVE: बारिश के बावजूद केरल के पुथुपल्ली विधानसभा सीट पर उपचुनाव में मतदान अधिक

केरल के कोट्टायम जिले में मंगलवार को पुथुपल्ली विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में दोपहर दो बजे तक 50 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया. रुक-रुककर होती बारिश के बावजूद मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने से पीछे नहीं हटे. सुबह सात बजे मतदान शुरू होने पर मतदान केंद्रों के बाहर पुरुषों, महिलाओं, युवाओं को कतार में खड़े देखा गया। इस चुनाव से यह फैसला होगा कि क्या 53 साल तक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं केरल के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत ओमन चांडी के प्रतिनिधित्व वाली सीट को यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) बरकरार रख पाएगा या सत्तारूढ़ लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) राज्य विधानसभा में 100 के आंकड़े को छू पाएगा. जिला प्रशासन ने बताया कि अपराह्न दो बजे तक 51.34 प्रतिशत मतदान हुआ और 90,572 मतदाताओं (45,639 पुरुषों एवं 44,931 महिलाओं और दो ट्रांसजेंडर) ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. निर्वाचन क्षेत्र में 1.76 लाख से अधिक पंजीकृत मतदाता हैं.

By Election LIVE: घोसी उपचुनाव में दोपहर 1 बजे तक 33.05% मतदान

घोसी उपचुनाव पर स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया, चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुरूप फोर्स लगाई गई है...जो भी शिकायतें मिल रही हैं उसपर तत्काल कार्रवाई हो रही है.दोपहर 1 बजे तक 33.05% मतदान हुआ है...हमने CAPF और PAC मिलाकर लगभग 24 कंपनी वहां तैनात की है, इसके अलावा सिविल पुलिस की भी तैनाती की गई है.

By Election LIVE: दोपहर एक बजे तक 43.55 फीसदी हुआ मतदान

झारखंड के डुमरी में दोपहर एक बजे तक 43.55 फीसदी मतदान हुआ है. बारिश के बाद भी लोगों वोट देने पहुंच रहे हैं. जिसमें से नावाडीह प्रखंड मे दोपहर एक बजे 47 प्रतिशत मतदान हुआ है. जबकि ऊपरघाट के गोनियाटो स्थित मतदान केंद्र संख्या 214-215 में दोपहर एक बजे तक 45 फीसदी मतदान हुआ. वहीं, मतदान केंद्र संख्या 216 में अधिकतम 60 फीसदी मतदान हुआ. जबकि न्यूनतम मतदान केंद्र संख्या बुडगड्डा के 218 में 33 फीसदी मतदान हुआ है.

By Election LIVE: धूपगुड़ी विधानसभा सीट पर 11 बजे तक 34 प्रतिशत से अधिक मतदान

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले की धूपगुड़ी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मंगलवार पूर्वाह्न 11 बजे तक 34 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया. इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि विधानसभा सीट के 260 मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ.

By Election LIVE: पुथुपल्ली की मतदाता सूची में अब भी दर्ज है ओमन चांडी का नाम

केरल की पुथुपल्ली विधानसभा सीट पर भले ही पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी के निधन के बाद मंगलवार को उपचुनाव कराना पड़ रहा है लेकिन उनका नाम अब भी क्षेत्र के 1.76 लाख मतदाताओं की सूची में शामिल है. चांडी का नाम यहां पुथुपल्ली (नॉर्थ पोर्शन) में जॉर्जियन पब्लिक स्कूल (सीबीएसई) मतदान केंद्र में मतदाता सूची में 647वें नंबर पर अब भी मौजूद है. चुनाव विश्लेषकों का मानना है कि कांग्रेस के दिग्गज नेता के निधन के बाद जितने कम समय में उपचुनाव की घोषणा की गयी और मतदाना कराया जा रहा है, उसके कारण निर्वाचन आयोग को केरल के पूर्व मुख्यमंत्री का नाम मतदाता सूची से हटाने का पर्याप्त समय नहीं मिला.

झारखंड: डुमरी विधानसभा सीट पर उपचुनाव में पूर्वाह्न 11 बजे तक 27 प्रतिशत मतदान

झारखंड की डुमरी विधानसभा सीट पर उपचुनाव में मंगलवार को पूर्वाह्न 11 बजे तक 2.98 लाख मतदाताओं में से 27 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. एक अधिकारी ने बताया कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा है और शुरुआती चार घंटे में 27.56 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.

By Election LIVE: सुबह 11 बजे तक 21.57 प्रतिशत मतदान

घोसी विधानसभा सीट पर मतदान जारी है. सुबह 11 बजे तक 21.57 प्रतिशत मतदान हुआ है. मऊ जनपद की घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर जिला मजिस्ट्रेट अरुण कुमार ने कहा कि मतदान शांतिपूर्ण ढंग से जारी है.

मतदान चल रहा है शांतिपूर्वक

घोसी उपचुनाव पर भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान ने कहा कि मतदान शांतिपूर्वक हो रहा है. प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. लोगों ने कमल के बटन को दबाने की तैयारी कर ली है...8 तारीख को जब परिणाम आएगा तो भारी बहुमत से भाजपा की जीत होगी... प्रशासन मुस्तैद है, पोलिंग में कहीं कोई गड़बड़ी नहीं है.

धूपगुड़ी विधानसभा सीट पर शुरुआती दो घंटे में 17 प्रतिशत से अधिक मतदान

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले की धूपगुड़ी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मंगलवार को शुरुआती दो घंटे में 17 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया. एक अधिकारी ने बताया कि विधानसभा सीट के 260 मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ और सुबह नौ बजे तक 17.25 प्रतिशत मतदान हुआ. निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने बताया, मतदान अभी तक शांतिपूर्ण है. किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है.

डुमरी में लोकतंत्र एक बार फिर धनतंत्र को हराएगा : हेमंत सोरेन

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, आज डुमरी में झारखंडी अस्मिता की रक्षा करने वालों को सशक्त बनाने का चुनाव है, आज अपने लोगों के लिए समर्पित होने वाले को सम्मान देने का चुनाव है, आज डुमरी अपना भविष्य चुनेगा जो झारखंड और झारखंडी की रक्षा के लिए हमेशा लड़ेगा, आज डुमरी में चुनाव है. डुमरी में लोकतंत्र एक बार फिर धनतंत्र को हराएगा.

झारखंड : डुमरी विधानसभा सीट पर उपचुनाव में सुबह नौ बजे तक 11.40 प्रतिशत मतदान

झारखंड की डुमरी विधानसभा सीट पर उपचुनाव में मंगलवार को सुबह नौ बजे तक 2.98 लाख मतदाताओं में से 11 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. एक अधिकारी ने बताया कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा है और शुरुआती दो घंटे में 11.40 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मतदाताओं और मतदान अधिकारियों को शुभकामनाएं दीं और मतदाताओं से अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की.

By Election LIVE: डुमरी में 9 बजे तक 11.40 प्रतिशत मतदान

डुमरी उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. झारखंड की इस सीट पर कड़ी सुरक्षा के बीच 9 बजे तक 11.40 प्रतिशत मतदान हो चुका है.

By Election LIVE: बागेश्वर सीट पर सुबह 9 बजे तक 10.2 प्रतिशत मतदान

उत्तराखंड की बागेश्वर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. यहां सुबह 9 बजे तक 10.2 प्रतिशत मतदान हो चुका है. जबकि यूपी के घोसी सीट पर सुबह 9 बजे तक 9.12 प्रतिशत मतदान हो चुका है.

By Election LIVE: चांडी ओमन ने पुथुपल्ली उपचुनाव के लिए वोट डाला

केरल में उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. यूडीएफ के कांग्रेस उम्मीदवार चांडी ओमन ने पुथुपल्ली उपचुनाव के लिए अपना वोट डाल दिया है.

By Election LIVE: उत्तराखंड की बागेश्वर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी

उत्तराखंड की बागेश्वर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ. बागेश्वर से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक और कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास का अप्रैल में निधन होने के बाद इस सीट पर उपचुनाव कराने की आवश्यकता पड़ी है. दास ने 2007 से लगातार चार बार इस सीट से जीत हासिल की थी. यह उपचुनाव इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसके नतीजे 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तराखंड में मतदाताओं की राय दर्शाएंगे. बीजेपी ने 2014 और 2019 के आम चुनावों में राज्य में सभी पांच लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की थी. दिवंगत विधायक के प्रति सहानुभूति की लहर को अपने पक्ष में भुनाने के लिए सत्ताधारी पार्टी ने उनकी पत्नी पार्वती दास को चुनाव मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने बसंत कुमार को टिकट दिया है.

By Election LIVE: मतदान शांतिपूर्वक जारी

घोसी विधानसभा उपचुनाव पर अरुण कुमार (जिला मजिस्ट्रेट, मऊ) ने कहा कि सभी मतदान शांतिपूर्वक हो रहा है. सभी मतदान केंद्रों पर मतदान प्रक्रिया ठीक चल रही है. सारे अधिकारी फील्ड में हैं, कहीं अनियमितताओं की सूचना नहीं है.

By Election LIVE: धुपगुड़ी विधानसभा उपचुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले की धुपगुड़ी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था के बीच मंगलवार सुबह सात बजे से मतदान जारी है. एक अधिकारी ने बताया कि धुपगुड़ी उपचुनाव में 2.6 लाख से अधिक मतदाता मतदान के पात्र हैं. धुपगुड़ी में 260 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जा रहे हैं, जिनमें से 71 की पहचान संवेदनशील के रूप में की गई है.

केरल में पुथुपल्ली विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी

केरल के कोट्टायम जिले के पुथुपल्ली विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए मंगलवार सुबह सात बजे से मतदान जारी है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी के निधन के बाद खाली हुई इस सीट पर उपचुनाव में सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और विपक्षी दल कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा है. चांडी का इस साल 18 जुलाई को निधन हो गया था. उन्होंने पांच दशकों से अधिक समय तक कोट्टायम जिले के इस निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था.

By Election LIVE: घोसी विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान जारी

उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान मंगलवार सुबह सात बजे से मतदान जारी है और वोट शाम छह बजे तक पड़ेंगे. प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि मतदान स्थलों पर जो मतदाता शाम छह बजे उपस्थित रहेंगे, वे भी वोट डाल सकेंगे. रिणवा के मुताबिक, उपचुनाव के लिए 239 मतदान केंद्र और कुल 455 मतदेय स्थल बनाए गए हैं. उन्होंने बताया कि इस उपचुनाव में 4.30 लाख मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे, जिनमें 2.31 लाख पुरुष, 1.99 लाख महिलाएं और नौ अन्य शामिल हैं.

By Election LIVE: मुझे जनता का पूरा समर्थन : बेबी देवी

झारखंड की मंत्री और डुमरी उपचुनाव की उम्मीदवार बेबी देवी ने वोट डालने के बाद कहा कि मुझे जनता का पूरा समर्थन है. मैंने अपना वोट डाल दिया है. 8 सितंबर को नतीजे घोषित होने के बाद ही कुछ भी कहा जा सकता है.

डुमरी सीट : बूथ संख्या 347 से मंत्री बेबी देवी ने किया वोट

झारखंड की डुमरी सीट पर विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की उम्मीदवार बेबी देवी का सीधा मुकाबला एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी से है. बूथ संख्या 347 से मतदान करके मंत्री बेबी देवी बाहर निकली. पहला मतदान बूथ संख्या 347 पर मंत्री बेबी देवी ने की. इधर, बूथ सख्या 89 में मतदान करने लाइन में लोग लगे हुए हैं.

By Election LIVE: पुथुप्पल्ली उपचुनाव का हाल

कांग्रेस और सत्तारूढ़ वाम दल केरल के पुथुप्पल्ली उपचुनाव में एक-दूसरे का मुकाबला कर रहे हैं. राज्य में विपक्षी दल कांग्रेस ‘‘सत्ता-विरोधी लहर’’ और दिवंगत ओमन चांडी की विरासत पर निर्भर है. कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) ने पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी की मृत्यु के बाद सहानुभूति लहर का लाभ उठाने के उनके बेटे चांडी ओमन को मैदान में उतारा है. दूसरी ओर, सत्तारूढ़ वाम दलों ने एक बार फिर डीवाईएफआई नेता जैक सी थॉमस को मैदान में उतारा है जिन्होंने 2016 और 2021 में दिवंगत चांडी के खिलाफ इस क्षेत्र से चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें हार मिली थी. बीजेपी ने अपने कोट्टायम जिला अध्यक्ष जी लिजिनलाल को मैदान में उतारा है.

By Election LIVE: जगरनाथ महतो की मृत्यु के बाद उपचुनाव आवश्यक हो गया

झारखंड की डुमरी सीट पर विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की उम्मीदवार बेबी देवी का सीधा मुकाबला एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी से है. अप्रैल में पूर्व शिक्षा मंत्री और झामुमो विधायक जगरनाथ महतो की मृत्यु के बाद उपचुनाव आवश्यक हो गया था. महतो 2004 से इस सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे थे.

By Election LIVE: डुमरी सीट का हाल

झारखंड की डुमरी सीट पर विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की उम्मीदवार बेबी देवी का सीधा मुकाबला एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी से है. झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने दावा किया है कि ‘इंडिया’ गठबंधन डुमरी से अपनी जीत की शुरूआत करेगा. यह सीट दोनों गठबंधनों के लिए प्रतिष्ठा का विषय बन गई है. एनडीए ने विश्वास जताया कि वह झामुमो से सीट छीनने के लिए पूरी तरह तैयार है. विपक्षी गठबंधन में कांग्रेस, शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, शिवसेना(यूबीटी), तृणमूल कांग्रेस, झामुमो, आम आदमी पार्टी, द्रविड़ मुनेत्र कषगम, नेशनल कांफ्रेंस,पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी, माकपा, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल, सपा और राष्ट्रीय लोकदल सहित कुल 28 दल शमिल हैं.

By Election LIVE: धूपगुड़ी विधानसभा और धनपुर और बॉक्सानगर विधानसभा सीटों का हाल

उत्तर बंगाल में धूपगुड़ी विधानसभा क्षेत्र में टीएमसी, बीजेपी और कांग्रेस समर्थित मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. टीएमसी ने 2016 में इस सीट से जीत दर्ज की थी लेकिन 2021 के चुनाव में भाजपा ने यह सीट उससे छीन ली थी. वहीं त्रिपुरा के सिपाहीजला जिले की धनपुर और बॉक्सानगर विधानसभा सीटों पर मुख्यमंत्री माणिक साहा ने पार्टी के प्रचार अभियान का नेतृत्व किया है. मुख्य विपक्षी दल टिपरा मोथा और कांग्रेस इससे दूर रहे हैं. त्रिपुरा प्रदेश कांग्रेस ने रविवार को लोगों से इन दो सीटों पर विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के उम्मीदवारों को वोट देने का आग्रह किया.

By Election LIVE: कहां-कहां चल रहा है मतदान

विपक्षी गठबंधन उत्तर प्रदेश की घोसी सीट, झारखंड की डुमरी, त्रिपुरा की धनपुर और बॉक्सनगर और उत्तराखंड की बागेश्वर सीट पर संयुक्त रूप से मुकाबला कर रहा है जबकि पश्चिम बंगाल के धूपगुड़ी और केरल के पुथुपल्ली में गठबंधन के घटक ही एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. इन सीटों पर मतगणना आठ सितंबर को होगी.

By Election LIVE: दारा सिंह चौहान के इस्तीफे के बाद खाली हुई सीट

उत्तर प्रदेश की घोसी सीट समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक और ओबीसी नेता दारा सिंह चौहान के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी. वह सपा छोड़ भाजपा में शामिल हो गए. सत्तारूढ़ बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने चौहान को मैदान में उतारा है जबकि सपा उम्मीदवार सुधाकर सिंह को कांग्रेस और वाम दलों ने समर्थन दिया है. चौहान योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली पिछली बीजेपी सरकार में मंत्री थे. उन्होंने 12 जनवरी 2022 को मंत्रिपरिषद से इस्तीफा दे दिया था और सपा में शामिल हो गये थे.

Exit mobile version