11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

By-Election Result: आदमपुर विधानसभा सीट पर BJP उम्मीदवार भव्य बिश्नोई की जीत, पांच दशक से है कब्जा

By-Election Result: जीत का पता लगते ही भाजपा उम्मीदवार भव्य बिश्नोई के समर्थकों ने नारेबाजी करते हुए पटाखे फोड़कर जश्न मनाना शुरू कर दिया है. इस विधानसभा सीट पर पिछली बार भव्य बिश्नोई के पिता कुलदीप बिश्नोई ने यहां से चुनाव जीत था. हालांकि कांग्रेस छोड़ने के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया था.

By-Election Result: हरियाणा के हिसार जिले में आदमपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में बीजेपी ने जीत हासिल की है. बीजेपी के उम्मीदवार भव्य बिश्नोई ने इस विधानसभा सीट से चुनाव जीता है. मिली जानकारी के अनुसार उन्हें 16,606 वोटों के अंतर से जीत मिली है. जानकारी हो कि इस विधानसभा सीट पर पिछले पांच दशक से बिश्नोई परिवार का ही कब्जा है. भव्य बिश्नोई हरियाणा के पूर्व सीएम भजनलाल परिवार की तीसरी पीढ़ी से हैं, जो चुनाव लड़े.

जीत का पता लगते ही जश्न मनाना शुरू

बता दें कि जीत का पता लगते ही भाजपा उम्मीदवार भव्य बिश्नोई के समर्थकों ने नारेबाजी करते हुए पटाखे फोड़कर जश्न मनाना शुरू कर दिया है. इस विधानसभा सीट पर पिछली बार भव्य बिश्नोई के पिता कुलदीप बिश्नोई ने यहां से चुनाव जीत था. हालांकि कांग्रेस छोड़ने के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद यह उपचुनाव करवाने पड़े और अब भारतीय जनता पार्टी के चुनाव लड़ रहे उनके बेटे को बड़ी जीत हासिल हुई है.

Also Read: Gujarat Election 2022: ये 10 मुद्दे बन सकते है BJP के लिए खतरा! 2017 में रहा 22 साल का सबसे खराब प्रदर्शन
देखें हर राउंड की रिपोर्ट, 

  • पहला राउंड: बता दें कि मतगणना के पहले चरण में बीजेपी उम्मीदवार को 2,846 वोटों की बढ़त मिली.

  • दूसरा राउंड: दूसरे राउंड में कांग्रेस उम्मीदवार जयप्रकाश को ज्यादा वोट मिले. जयप्रकाश ​​​​​​दूसरे राउंड में 526 वोट से आगे रहे, जिसके बाद भव्य की लीड घटकर 1978 रह गई.

  • तीसरा राउंड: तीसरे राउंड में भाजपा के भव्य बिश्नोई ज्यादा वोट मिले और उनकी लीड बढ़कर 6235 हो गई थी.

  • चौथा राउंड: चौथे राउंड में BJP के भव्य बिश्नोई 6,399 वोटों से आगे हो गए. इसमें भव्य को कांग्रेस से 164 वोट ज्यादा मिले.

  • पांचवां राउंड: पांचवें राउंड में BJP के भव्य बिश्नोई की लीड बढ़कर 10,232 हो चुकी है. 5वें राउंड में भव्य को दूसरों के मुकाबले 3833 वोट ज्यादा मिले.

  • छठा राउंड: छठे राउंड में BJP के भव्य बिश्नोई की लीड बढ़कर 13,326 हो गई.

  • सातवां राउंड: सातवें राउंड में भी BJP के भव्य बिश्नोई की लीड बढ़ी. वह 15365 वोटों से आगे हो गए.

  • 8वां राउंड: 8वें राउंड में BJP के भव्य बिश्नोई 15,875 की लीड मिली.

  • 9वां राउंड: 9वें राउंड के बाद BJP के भव्य बिश्नोई 17,988 की लीड मिली.

  • 10वां राउंड: 10वें राउंड में कांग्रेस के जयप्रकाश को ज्यादा वोट मिले. जिसके बाद भव्य बिश्नोई की लीड कम होकर 17369 रह गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें