Election Results 2021 : जेपी नड्डा ने जीत के लिए कार्यकर्ताओं को दी बधाई, कहा-समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध

जेपी नड्डा ने असम, बिहार, तेलंगाना और मध्यप्रदेश के लोगों का उन्होंने धन्यवाद व्यक्त किया और मुख्यमंत्रियों को बधाई दी. गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल और असम में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत गठबंधन ने विधानसभा उपचुनावों में शानदार जीत हासिल की .

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2021 10:39 PM

लोकसभा और विधानसभा उपचुनावों के परिणाम आने के बाद भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं को बधाई दी है. उन्होंने अपने बधाई संदेश में कहा कि भाजपा और एनडीए की जीत के लिए मैं कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं और लोगों का आभार व्यक्त करता हूं. जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार आम आदमी के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है.

जेपी नड्डा ने असम, बिहार, तेलंगाना और मध्यप्रदेश के लोगों का उन्होंने धन्यवाद व्यक्त किया और मुख्यमंत्रियों को बधाई दी. गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल और असम में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत गठबंधन ने विधानसभा उपचुनावों में शानदार जीत हासिल की .

पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस ने राज्य की सभी चार सीटें जीत लीं. हालांकि, ममता ने पश्चिम बंगाल में भाजपा को करारी शिकस्त दी लेकिन करिश्माई हिमंत बिस्व सरमा के नेतृत्व में असम में शानदार प्रदर्शन किया और अपने सहयोगी यूपीपीएल के साथ सभी पांच सीटों पर कब्जा कर लिया. भाजपा तीन सीटों पर विजयी रही, वहीं दो विधानसभा सीटें उसकी सहयोगी यूनाइटेड पीपल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) के खाते में गयी.

Also Read: अमिताभ बच्चन के NFT संग्रह ने भारत में नीलामी के तोड़े सारे रिकाॅर्ड, पहले दिन 4,20,000 डॉलर की बोली लगी

बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने दोनों विधानसभा सीट- कुशेश्वर स्थान और तारापुर पर अपना कब्जा बरकरार रखा. तारापुर में जद (यू) उम्मीदवार राजीव कुमार सिंह ने राजद के अरुण कुमार साह को करीब 4,000 मतों से हराया. सत्तारूढ़ जद (यू) ने कुशेश्वर स्थान सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखा और उसने लालू प्रसाद की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल को 12,000 से अधिक मतों के अंतर से पराजित किया.

वहीं मेघालय में नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) नीत मेघालय डेमोक्रेटिक अलायंस (एमडीए) को तीनों विधानसभा सीटों पर जीत मिली. मध्यप्रदेश में भाजपा ने दो सीट पर जीत दर्ज की, जबकि कांग्रेस को एक सीट पर जीत मिली. जबकि कर्नाटक में भाजपा और कांग्रेस ने एक-एक सीट जीता है.

Posted By : Rajneesh Anand

Next Article

Exit mobile version