लाइव अपडेट
चार सीटों पर जीती बीजेपी
उपचुनाव में बीजेपी ने 4 निर्वाचन क्षेत्रों बिहार के गोपालगंज, हरियाणा के आदमपुर, ओडिशा के धामनगर और यूपी के गोला गोकर्णनाथ में जीत हासिल कर ली है. वहीं, बिहार के मोकामा में आरजेडी जीती है. महाराष्ट्र के अंधेरी ईस्ट में शिवसेना (उद्धव ठाकरे) ने जीत हासिल की. जबकि, तेलंगाना के मुनुगोडे में टीआरएस ने जीत हासिल की है.
Tweet
बीजेपी ने मनाया जीत का जश्न
ओडिशा के धामनगर उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी सूर्यवंशी सूरज की जीत का पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया.
Tweet
बीेजपी के खाते में गोला गोकर्णनाथ सीट
उत्तर प्रदेश में गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार अमन गिरी की जीत. 34,298 मतों के अंतर से जीता उपचुनाव.
Tweet
बीजेपी उम्मीदवार की जीत
ओडिशा में धामनगर उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार सूर्यवंशी सूरज ने जीत लिया है. उन्होंने 9,881 मतों के अंतर से जीत हासिल की.
Tweet
रुतुजा रमेश अंधेरीईस्ट उपचुनाव जीतीं
शिवसेना, उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट के उम्मीदवार रुतुजा रमेश लटके ने महाराष्ट्र में अंधेरीईस्ट उपचुनाव में 64,959 मतों के अंतर से जीत हासिल कर ली है.
Tweet
तेलंगाना में 10वें दौर की मतगणना पूरी, बीजेपी पीछे
तेलंगाना में 10वें दौर की मतगणना पूरी हो गयी है. मतगणना के बाद टीआरएस उम्मीदवार कूसुकुंतला प्रभाकर रेड्डी 67,363 मतों से आगे हैं. वहीं, बीजेपी के कोमाटिरेड्डी राज गोपाल रेड्डी 62,923 वोटों से पीछे चल रहे हैं.
Tweet
धामनगर सीट पर बीजेपी उम्मीदवार की बढ़त
ओडिशा के धामनगर सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार ने बढ़त बनाई हुई है.
अमन गिरि की बढ़त
गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवरा अमन गिरि बढ़त बनाये हुए हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ मतदाताओं को बधाई दी. बता दें, अमन गिरि 1,24,810 मतों के साथ उपचुनाव में आगे चल रहे हैं.
Tweet
अंधेरी ईस्ट से जीती उद्धव की सेना
उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले शिवसेना गुट की ऋतुजा लटके ने महाराष्ट्र में अंधेरी (पूर्वी) विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में जीत दर्ज कर ली है.
आदमपुर सीट से जीती भाजपा
हरियाणा की आदमपुर सीट की बात करें तो यहां से भाजपा उम्मीदवार भव्य बिश्नोई ने जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी जय प्रकाश को पराजित किया है.
ऋतुजा लटके आगे
मुंबई की अंधेरी (पूर्वी) विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की उम्मीदवार ऋतुजा लटके आसान जीत की ओर हैं और उन्हें रविवार को अब तक गिने गये 49,616 मतों में से 37,000 से अधिक वोट मिले हैं. उनके बाद उपरोक्त में से कोई नहीं (नोटा) विकल्प के पक्ष में 7,556 मत पड़े हैं.
गोपालगंज से भाजपा उम्मीदवार कुसुम देवी ने चुनाव जीता
गोपालगंज से भाजपा उम्मीदवार कुसुम देवी ने चुनाव जीत लिया है. उन्होंने राजद उम्मीदवार मोहन गुप्ता को 21857 हजार से अधिक मतों से हराया है. कुसुम देवी को करीब 70033 हजार मत मिले हैं, जबकि राजद उम्मीदवार को 67876 हजार मत मिले हैं.
गोला गोकर्णनाथ सीट से भाजपा की जीत
यूपी की गोला गोकर्णनाथ सीट से भाजपा उम्मीदवार अमन गिरी ने जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने समाजवादी पार्टी प्रत्याशी को 30 हजार से ज्यादा वोटों से पराजित किया है. हालांकि, सीट पर आधिकारिक घोषणा का ऐलान अभी नहीं हुआ है.
धामनगर में भाजपा आगे
ओडिशा की धामनगर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए रविवार को जारी मतगणना के शुरुआती रुझान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार सूर्यवंशी सूरज ने बीजू जनता दल (बीजद) की प्रत्याशी एवं अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी अंबाती दास पर 3,261 मतों की बढ़त बना ली है.
23वें राउंड की काउंटिंग के बाद बीजेपी प्रत्याशी को मिले 90,803 वोट
गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव में 20वें राउंड की काउंटिंग पूरी होने के बाद बीजेपी प्रत्याशी अमन गिरी 90,803 वोट मिले हैं. हर राउंड की गिनती के बाद बीजेपी कैंडीडेट के वोट की संख्या बढ़ती जा रही है.
मोकामा में नीलम देवी ने जीता चुनाव
मोकामा में अनंत सिंह के घर जश्न शुरू. RJD प्रत्याशी नीलम देवी ने यहां से उपचुनाव जीत लिया है. औपचारिक घोषणा बाकी. मतदान केंद्र पर गिनती खत्म.
तेलंगाना में टीआरएस आगे
भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जो आंकड़े जारी किये गये हैं उसके अनुसार, तेलंगाना राष्ट्र समिति प्रत्याशी कुसुकुंतल प्रभाकर रेड्डी 14 हजार 199 मतों के साथ आगे हैं.
गोपालगंज में भाजपा की बढ़त बरकरार
गोपालगंज में 18वें राउंड की गिनती हो चुकी है. भाजपा की बढ़त बरकरार है. यहां भाजपा को 53694 मत मिले हैं, वहीं राजद को 51998 मत मिले हैं.
RJD प्रत्याशी नीलम देवी 16488 वोट से आगे
मोकामा सीट पर 18वें राउंड की गिनती पूरी. RJD प्रत्याशी नीलम देवी 16488 वोट से आगे. नीलम देवी को 18वें राउंड के बाद 70746 मत मिले हैं. जबकि सोनम देवी को 54258 मत मिले हैं. चार राउंड की गिनती और बची है. इस तरह नीलम देवी का जीतना लगभग तय है.
ताजा रिपोर्ट पर एक नजर
-आदमपुर से भाजपा आगे
-धामनगर से भाजपा आगे
-अंधेरी पूर्व से शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) आगे
-मुनुगोडे से भाजपा आगे
नीलम देवी 12047 वोट से आगे
मोकामा सीट पर 11वें राउंड की गिनती पूरी. RJD प्रत्याशी नीलम देवी 12047 वोट से आगे. नीलम देवी को 11वें राउंड के बाद 42603 मत मिले हैं. जबकि सोनम देवी को 30556 मत मिले हैं.
गोपालगंज में 15वें राउंड के बाद भाजपा आगे
गोपालगंज में 15वें राउंड में फासला कम हुआ है और एक हजार से कम अंतर रह गया है. वैसे भाजपा की बढ़त बरकरार है. यहां भाजपा को 44703 मत मिले हैं, वहीं राजद को 42592 मत मिले हैं.
आदमपुर में आप की हालत खराब
हरियाणा की आदमपुर सीट से भाजपा पिछड़ती नजर आ रही है. यहां दूसरे दौर की मतगणना में कांग्रेस को भारी बढ़त मिल गयी है. हरियाणा में साख जमाने की कोशिश में जुटी आम आदमी पार्टी को झटका लगता नजर आ रहा है. पार्टी उम्मीदवार सतेंद्र सिंह तीसरे नंबर पर हैं.
RJD प्रत्याशी नीलम देवी 5495 वोट से आगे
मोकामा सीट पर पांचवें राउंड की गिनती पूरी. RJD प्रत्याशी नीलम देवी 5495 वोट से आगे. नीलम देवी को 7वें राउंड के बाद 26595 मत मिले हैं. जबकि सोनम देवी को 17056 मत मिले हैं. हम पार्टी के नेता जीतनराम मांझी ने ट्वीट कर महागठबंधन को मोकामा की जीत पर बधाई दी है. राजद खेमे में भी मिठाई खिलाने का दौर शुरू हो गया है.
BJP के उम्मीदवार 3200 मतों से आगे
लखीमपुर में गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव की मतगणना जारी है. डीएम महेंद्र बहादुर ने बताया है कि हमारी तरफ से सभी तैयारियां पूर्ण हैं. 32 राउंड मतगणना होगी. अभी तक 2 राउंड की मतगणना पूरी हो गयी है. अभी सूचना है कि BJP के उम्मीदवार 3200 मतों से आगे चल रहे हैं.
अंधेरी ईस्ट से शिवसेना आगे
महाराष्ट्र की अंधेरी (पूर्व) सीट में हुए उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है. शुरुआती रुझानों के मुताबिक शिवसेना के शिवसेना (उद्धव-बालासाहेब ठाकरे) की उम्मीदवार रुतुजा लटके 4277 मतों से आगे चल रही हैं.
गोला सीट से अमन गिरि आगे
लखीमपुर खीरी की गोला सीट से भाजपा के लिए अच्छी खबर है. यहां अमन गिरि 3 राउंड में 3800 वोट से आगे चल रहे हैं.
मोकामा से नीलम देवी चार हजार मतों से आगे
मोकामा से राजद उम्मीदवार नीलम देवी करीब चार हजार मतों से आगे चल रही हैं. नीलम देवी को कुल 12760 मन मिले हैं, जबकि भाजपा के सोनम देवी को 8969 वोट मिले हैं.
Bihar By-Election Results Live: गोपालगंज में RJD की वापसी, पिछड़ने के बाद आगे निकले मोहन गुप्ता
मोकामा से अनंत सिंह की पत्नी आगे
मोकामा विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव की काउंटिंग जारी है. दूसरे चरण की मतगणना में राजद प्रत्याशी और अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी को 9435 वोट हासिल हुआ है. वहीं, बीजेपी उम्मीदवार सोनम देवी को अभी तक 5451 मत मिले हैं.
Tweet
मुनुगोडे में टीआरएस को बढ़त
6 राज्यों की 7 सीटों पर मतगणना जारी है. मुनुगोडे में पहले दौर की काउंटिंग के बाद टीआरएस को बढ़त बना ली है.
गोला सीट से अमन गिरि आगे
लखीमपुर खीरी की गोला सीट की बात करें तो यहां से भाजपा के अमन गिरि 3 राउंड में 3800 वोट से आगे चल रहे हैं.
गोपालगंज में भाजपा आगे
गोपालगंज में राजद उम्मीदवार मोहन गुप्ता पीछे चले गये हैं. यहां भाजपा उम्मीदवार कुसुम देवी ने 416 वोट से बढ़त बना ली है. यहां मोहन गुप्ता को 2954 वोट मिले हैं, जबकि सोनम देवी को 3370 वोट मिले हैं.
आदमपुर में भव्य बिश्नोई ने बनायी बढ़त
6 राज्यों की 7 सीटों पर मतगणना जारी है. आदमपुर सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार भव्य बिश्नोई पहले दौर की मतगणना के बाद 2840 मतों से आगे हो चुके हैं.
मोकामा में मतगणना जारी
मोकामा विधानसभा उपचुनाव की मतगणना प्रक्रिया शुरू हो गयी है. यहां 14 टेबल पर काउंटिंग की व्यवस्था की गयी है. उम्मीद है कि 21 से 22 राउंड में चुनाव परिणाम सामने आ जाएगा. मतगणना को देखते हुए काउंटिंग सेंटर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.
गोपालगंज में राजद आगे
गोपालगंज में दो राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है. पोस्टल बैलेट की गिनती में राजद के उम्मीदवार मोहन प्रसाद गुप्ता आगे चल रहे हैं. भाजपा उम्मीदवार कुसुम देवी पीछे चल रही हैं. दो राउंड के बाद राजद को 77 हजार वोट मिले हैं, जबकि भाजपा को 41 हजार वोट मिले हैं.
मुनुगोडे सीट पर मतगणना जारी
तेलंगाना की मुनुगोडे सीट पर हुए उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है. तेलंगाना के नलगोंडा में भारतीय खाद्य निगम के गोदाम से बाहर की तस्वीरें सामने आईं हैं.
Tweet
आदमपुर में मनेगी दिवाली
आदमपुर उपचुनाव के लिए भाजपा की ओर से बनाये गये उम्मीदवार भव्य बिश्नोई ने कहा है कि यह चुनाव जीतने या हारने के बारे में नहीं था, बल्कि जीत के अंतर के बारे में था. मुझे अपने आदमपुर परिवार से शुरू से ही आशीर्वाद मिला है, मुझे विश्वास है कि लोग एक बार फिर कुछ घंटों के भीतर दिवाली मनाएंगे.
Tweet
मौजूदा विधायकों के बेटों को दिया गया टिकट
भाजपा गोल गोकर्णनाथ सीट और धामनगर सीट बरकरार रखना चाहती है और इसने सहानुभूति पाने के लिए उन मौजूदा विधायकों के बेटों को मैदान में उतारा है जिनके निधन के कारण उपचुनाव हुआ. गोल गोकर्णनाथ सीट भाजपा विधायक अरविंद गिरि के निधन के कारण छह सितंबर को खाली हो गयी थी. इस सीट पर उपचुनाव में कांग्रेस और बसपा हिस्सा नहीं ले रही हैं, इसलिए सपा उम्मीदवार और गोला के पूर्व विधायक विनय तिवारी और भाजपा के अमन गिरि के बीच सीधा मुकाबला है. धामनगर सीट पर इकलौती महिला उम्मीदवार बीजद की अबंती दास हैं, इस सीट पर भाजपा विधायक बिष्णु चरण सेठी के निधन के कारण उपचुनाव हुआ. भाजपा ने सेठी के बेटे सूर्यबंशी सुराज को मैदान में उतारा है.
भाजपा का तेलंगाना में मुकाबला टीआरएस से
बिहार के उपचुनाव में मुख्य मुकाबला भाजपा और राजद के बीच है, जबकि हरियाणा में भगवा दल का मुकाबला कांग्रेस, आईएनएलडी और आम आदमी पार्टी (आप) से है. भाजपा का तेलंगाना में मुकाबला तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) से, उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी से और ओडिशा में बीजू जनता दल (बीजद) से है.
हरियाणा की आदमपुर सीट पर खास नजर
जहां उपचुनाव हुए थे उनमें पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल के परिवार का गढ़ कही जाने वाली हरियाणा की आदमपुर सीट भी शामिल है. भजन लाल के पोते भव्य बिश्नोई (आदमपुर सीट) और अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी (मोकामा सीट) उन दिग्गज उम्मीदवारों में शामिल है जिनकी किस्मत का फैसला होना है. बिश्नोई भाजपा जबकि नीलम राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में हैं.
मोकामा सीट पर खास नजर
बिहार में अनंत सिंह को अयोग्य घोषित किये जाने के बाद बिहार की मोकामा सीट पर उपचुनाव कराना पड़ा. इसके अलावा बिहार की गोपालगंज सीट पर भी मतदान करवाया गया है. बिहार की इन दोनों सीटों पर सभी राजनीतिक दलों की नजर टिकी हुई है क्योंकि प्रदेश में राजद और जदयू के साथ आने के बाद पहला उपचुनाव हुआ है.
तीन सीट भगवा दल के पास
महाराष्ट्र की अंधेरी (पूर्व) सीट, तेलंगाना की मुनुगोडे सीट, उत्तर प्रदेश की गोला गोकर्णनाथ सीट और ओडिशा की धामनगर सीट पर उपचुनाव के नतीजे आज घोषित किये जाएंगे. जिन सात सीट पर भाजपा और क्षेत्रीय पार्टियों के बीच मुकाबला है उनमें से तीन भगवा दल के पास थीं, जबकि दो सीट कांग्रेस के पास थीं. इसी तरह शिवसेना और राजद के पास एक-एक सीट थीं.
भाषा इनपुट के साथ