By Election: 4 राज्यों की 15 विधानसभा सीटों पर शानदार वोटिंग, सबसे अधिक पंजाब के गिद्दड़बाहा में मतदान
By Election: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण और महाराष्ट्र में एक मात्र चरण के लिए सुबह से वोटिंग जारी है. वहीं चार राज्यों की 15 विधानसभा सीटों पर भी आज वोटिंग हो रही है.
By Election: उत्तर प्रदेश, पंजाब, केरल और उत्तराखंड की 15 विधानसभा सीटों पर वोटिंग समाप्त हो चुकी है. शाम 5 बजे तक के जो आंकड़े आए हैं, उसके अनुसार पंजाब के गिद्दड़बाहा में सबसे अधिक वोटिंग हुई है. जबकि उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में सबसे कम मतदान हुए हैं. शाम 5 बजे तक कुल 33.30 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किए हैं.
पंजाब में चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव
पंजाब में चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए. जिसमें गिद्दड़बाहा में शाम 5 बजे तक कुल 78.10 प्रतिशत मतदान हुए हैं. जबकि डेरा बाबा नानक में 59.80, चब्बेवाल (सुरक्षित) में 48.01 और बरनाला में 52.70 प्रतिशत मतदान हुए हैं.
उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव
उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर मतदान समाप्त हो चुकी है. शाम 5 बजे तक कटेहरी में 56.69, करहल 53.92, मीरापुर में 57.02, गाजियाबाद में 33.30, मझवां में 50.41, सीसामऊ 49.03, खैर में 46.35, फूलपुर में 43.43 और कुंदरकी 57.32 प्रतिशत मतदान हुए हैं.
केरल के एक और उत्तराखंड में भी ऐसी हुई वोटिंग
केरल के एक और उत्तराखंड की एक सीट मतदान समाप्त हो चुके हैं. शाम 5 बजे तक केरल के पालाक्काड में 62.25 प्रतिशत और उत्तराखंड की केदारनाथ सीट पर कुल 56.78 प्रतिशत मतदान हुए हैं.
मीरापुर विधानसभा क्षेत्र के एक गांव में दो समूह भिड़े
मीरापुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान के दौरान बुधवार को ककरौली गांव में दो समूह आपस में भिड़ गए और पथराव किया गया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस बल तुरंत मौके पर पहुंचा और ‘हल्का बल’ प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर किया.