By Elections: यूपी की मिल्कीपुर और तमिलनाडु की इरोड सीट पर उपचुनाव का ऐलान, वोटिंग और रिजल्ट का डेट

By Elections Milkipur and Erode assembly seat : उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर और तमिलनाडु की इरोड विधानसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा हो गई है.

By ArbindKumar Mishra | January 7, 2025 4:45 PM
an image

By Elections Milkipur and Erode assembly seat : चुनाव आयोग ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा की तारीखों का ऐलान कर दिया. इसके साथ ही आयोग ने उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर और तमिलनाडु की इरोड विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव की भी घोषणा कर दी. इस सीट पर 5 फरवरी को वोटिंग होगी. जबकि मतगणना 8 फरवरी को होगी.

सपा विधायक के इस्तीफे के बाद मिल्कीपुर सीट खाली हुई

समाजवादी पार्टी नेता अवधेश प्रसाद के इस्तीफे के बाद मिल्कीपुर सीट खाली हुई थी. अवधेश प्रसाद को सपा ने लोकसभा का चुनाव लड़ाया था, जिसमें उन्होंने अयोध्या के फैजाबाद सीट से बीजेपी उम्मीदवार को हराया और शानदार जीत दर्ज की थी. उपचुनाव में सपा ने अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को मैदान में उतारा है. जबकि बीजेपी उम्मीदवार का अभी ऐलान होना बाकी है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

बीजेपी के प्रतिष्ठा की सीट बना मिल्कीपुर

लोकसभा चुनाव में फैजाबाद सीट गंवाने के बाद बीजेपी के लिए मिल्कीपुर उपचुनाव प्रतिष्ठा की सीट हो गई है. बीजेपी इस सीट पर जीत दर्ज कर यह संदेश देना चाहेगी कि अयोध्या की जनता उसके साथ है.

ईवीकेएस एलंगोवन के निधन के बाद खाली हुई इरोड सीट

तमिलनाडु कांग्रेस के विरष्ठ नेता ईवीकेएस एलंगोवन के निधन के बाद इरोड सीट खाली हुई थी. एलंगोवन का निधन पिछले साल 14 दिसंबर को हुआ था.

Exit mobile version