By Poll Result LIVE: मंडी लोकसभा सीट पर कांग्रेस की की जीत, बीजेपी के कौशल ठाकुर को हराया

By Poll Result LIVE: देश में 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली की 3 लोकसभा और 29 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है. 29 अक्टूबर इन सीटों पर उपचुनाव हुए थे. जिसका नतीजा आज आनेवाला है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2021 2:39 PM

By Poll Result LIVE: 14 राज्यों में विधानसभा क्षेत्रों के लिए उपचुनाव की मतगणना जारी है. पश्चिम बंगाल की चारों सीटों पर टीएमसी की जीत तय मानी जा रही है. सीएम ममता बनर्जी ने दी पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी है. वहीं, कार्यकर्ता अभी से ही जश्न मना रहे हैं. इधर मंडी लोकसभा सीट पर कांग्रेस की प्रतिभा सिंह जीत गई हैं. उन्होंने बीजेपी के कौशल ठाकुर को 8 हजार से ज्यादा वोटों से हरा दिया है.


मिजोरम उपचुनाव: तुइरियल सीट पर सत्तारूढ़ एमएनएफ के उम्मीदवार लालदॉन्गलियाना ने जीत दर्ज की

मिजोरम की तुइरियल सीट पर हुए उपचुनाव में सत्तारूढ़ एमएनएफ के उम्मीदवार के लालदॉन्गलियाना ने कुल 14,561 मतों में से 39.96 प्रतिशत मत हासिल कर जीत दर्ज कर ली है. चुनाव आयोग ने बताया कि के. लालदॉन्गलियाना ने अपने निकटतम प्रतिद्वन्द्वी जोरम पीपुल्स पार्टी (जेडपीएम) के लालथनमाविया को 1,284 मतों से मात दी.

3 लोकसभा और 29 विधानसभा सीटों पर हुई थी वोटिंग: मंडी, खंडवा, दादरा और नगर हवेली में खाली हुई तीन लोकसभा सीटों समेत 29 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव हुए थे. जिन 13 राज्यों में विधानसभा की 29 सीटों के लिए मुकाबला हुआ था उनमें असम की पांच सीटें, पश्चिम बंगाल की चार सीटें, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और मेघालय की तीन-तीन सीटें, वहीं, बिहार, कर्नाटक और राजस्थान की दो-दो सीटें और आंध्र प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र, मिजोरम और तेलंगाना की एक-एक सीटें शामिल हैं.

मंडी, खंडवा, दादरा और नगर हवेली में कांटे का टक्कर: बात करें लोकसभा की तीन सीटों पर हो रहे उपचुनाव की तो दादरा और नगर हवेली, हिमाचल प्रदेश की मंडी और मध्य प्रदेश की खंडवा, तीनों लोकसभा सीटों के मौजूदा सदस्यों की मृत्यु के बाद खाली हुई सीट के लिए उपचुनाव हो रहे हैं. मंडी सीट रामस्वरूप शर्मा (बीजेपी) के सांसद के निधन के बाद खाली हुई थी. वहीं, खंडवा संसदीय सीट बीजेपी सांसद नंद कुमार सिंह चौहान के निधन के बाद खाली हुई थी. जबकि, दादरा और नगर हवेली में निर्दलीय लोकसभा सदस्य मोहन डेलकर के निधन से खाली हुई थी.

किनके बीच है मुकाबला: दादरा और नगर हवेली लोकसभा सीट पर निर्दलीय दिवंगत सांसद मोहन डेलकर की पत्नी कलाबेन डेलकर बतौर शिवसेना उम्मीदवार चुनाव लड़ रही हैं. उनका मुकाबला बीजेपी के महेश गावित और कांग्रेस के महेश धोडी से है. वहीं, खंडवा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल और कांग्रेस प्रत्याशी राजनारायण सिंह पुरनी के बीच टक्कर है. जबकि, मंडी में प्रतिभा सिंह बीजेपी के खुशाल सिंह ठाकुर से मुकाबला कर रही हैं.

विधानसभा उपचुनाव की बात करें तो, बिहार के कुशेश्वरस्थान और तारापुर में अहम मुकाबला है. यहां आरजेडी और जेडीयू के बीच कांटे की टक्कर है. वहीं, पश्चिम बंगाल में टीएमसी नेता उदयन गुहा दिनहाटा सीट पर फिर से जीत हासिल करने की जुगत में हैं. यहां टीएमसी की टक्कर बीजेपी से है. असम में सत्तारूढ़ बीजेपी को कांग्रेस से टक्कर मिल रही है. वहीं, हरियाणा में तीन कृषि कानूनों के विरोध में इनेलो नेता अभय चौटाला के इस्तीफा देने के कारण चुनाव हो रहे हैं. यहां इनेलो प्रमुख ओम प्रकाश चौटाला के बेटे का मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार पवन बेनीवाल और भाजपा-जजपा उम्मीदवार गोबिंद कांडा से है.

Posted by: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version