Loading election data...

CAA: भारत पड़ोसी देशों में अल्पसंख्यक प्रवासियों को सुरक्षा प्रदान करेगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दृढ़ इच्छाशक्ति के कारण इन सभी बहनों को सीएए के तहत भारतीय नागरिकता मिल सकी है. रक्षाबंधन के अवसर पर गोयल ने सीएए नागरिकता प्राप्त महिला लाभार्थियों से मुलाकात के दौरान कहा कि भारत पड़ोसी देशों में अल्पसंख्यक प्रवासियों को सुरक्षा प्रदान करेगा.

By Anjani Kumar Singh | August 19, 2024 5:25 PM

CAA: सोमवार को दिल्ली में रह रहीं पाकिस्तान से आईं महिला शरणार्थियों ने केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल को राखी बांधी. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत पड़ोसी देशों में रह रहे अल्पसंख्यकों को सुरक्षा प्रदान करेगा. सुरक्षा के तहत ही दूसरे देशों में रह रहे हिंदु अल्पसंख्यकों को केंद्र सरकार ने भारत की नागरिकता प्रदान की है. महिला शरणार्थियों ने रक्षाबंधन के पावन अवसर पर केंद्रीय मंत्री को राखी बांधकर रक्षा बंधन की शुभकामनाएं दी. केंद्रीय मंत्री ने साध्वी ऋतंभरा और ब्रह्माकुमारी बहनों के साथ भी रक्षाबंधन मनाया. इस अवसर पर गोयल ने कहा कि नागरिकता अधिनियम उन प्रवासियों को सुरक्षा प्रदान करेगा जिन्हें नागरिकता संशोधन कानून के तहत राष्ट्रीयता प्रदान की गई है. उन्होंने कहा, ‘नागरिकता (संशोधन) अधिनियम ने सम्मान और सुरक्षा प्रदान की है जो आपका अधिकार है.’ 

Caa: भारत पड़ोसी देशों में अल्पसंख्यक प्रवासियों को सुरक्षा प्रदान करेगा 2

यह जीवन का महत्वपूर्ण रक्षाबंधन

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह उनके जीवन के महत्वपूर्ण रक्षा बंधन समारोहों में से एक है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दृढ़ इच्छाशक्ति के कारण इन सभी बहनों को सीएए के तहत भारतीय नागरिकता मिल सकी है. रक्षाबंधन के अवसर पर गोयल ने सीएए नागरिकता प्राप्त महिला लाभार्थियों से मुलाकात के दौरान कहा कि भारत पड़ोसी देशों में अल्पसंख्यक प्रवासियों को सुरक्षा प्रदान करेगा. गौरतलब है कि रविवार को ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सीएए  के तहत अहमदाबाद में 188 पाकिस्तानी हिंदुओं को भारत की नागरिकता प्रदान करते हुए कहा कि सरकार पड़ोसी देशों के हिंदू, जैन, बौद्ध और सिखों सहित उत्पीड़ित अल्पसंख्यकों को नागरिकता प्रदान करने के लिए दृढ़ है. उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि  सीएए लोगों को उनके अधिकार और न्याय देने की एक पहल है. 

Next Article

Exit mobile version