गन्ना किसानों के लिए खुशखबरी, मोदी सरकार ने गन्ने का न्यूनतम मूल्य बढ़ाकर 315 रुपये प्रति क्विंटल किया

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने गन्ने का न्यूनतम मूल्य बढ़ाने का फैसला किया. सत्र 2023-24 के लिये गन्ने का एफआरपी 315 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है.

By Samir Kumar | June 28, 2023 4:46 PM

Cabinet Decision: केंद्र सरकार ने गन्ना किसानों को बड़ा गिफ्ट दिया है. केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में 2023-24 के लिए गन्ना के लिए 315 रुपये प्रति क्विंटल का रेट तय किया है. सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार शाम यह जानकारी देते हुए कहा, सरकार ने 2023-24 सत्र के लिये गन्ने का उचित और लाभकारी मूल्य (FRP) 10 रुपये बढ़ाकर 315 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया.

पिछले सत्र में 305 रुपये प्रति क्विंटल था गन्ने का न्यूनतम मूल्य

बताते चलें कि एफआरपी वह न्यूनतम मूल्य है जिसे चीनी मिलों को गन्ना किसानों को देना होता है. गन्ना सत्र अक्टूबर से शुरू होता है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने गन्ने का न्यूनतम मूल्य बढ़ाने का फैसला किया. सत्र 2023-24 के लिये गन्ने का एफआरपी 315 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है. पिछले सत्र में गन्ने का न्यूनतम मूल्य 305 रुपये प्रति क्विंटल था.


पीएम मोदी हमेशा अन्नदाता के साथ: अनुराग ठाकुर

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) हमेशा अन्नदाता के साथ हैं. उन्होंने कहा कि सरकार हमेशा कृषि और किसानों को प्राथमिकता देती रही है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि गन्ने का न्यूनतम मूल्य 2014-15 में 210 रुपये प्रति क्विंटल था. अब वह बढ़कर 2023-24 में 315 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है.

पीएम-प्रणाम स्कीम को भी मिली मंजूर

इसके साथ ही केंद्रीय कैबिनेट ने पीएम-प्रणाम योजना (PM PRANAM Scheme) और यूरिया गोल्ड योजना समेत कई अन्य योजनाओं को भी मंजूरी दी. कृषि प्रबंधन योजना (PRANAM) के लिए वैकल्पिक पोषक तत्वों को बढ़ावा देने वाली इस योजना का उद्देश्य जैव उर्वरकों के साथ ही उर्वरकों के संतुलित उपयोग को बढ़ावा देना है. इस योजना की घोषणा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वर्ष 2023-24 के बजट में की थी. इसके पीछे प्रेरक बिंदु रासायनिक उर्वरकों पर सब्सिडी के बोझ को कम करना है.

Also Read: Mumbai News: शिंदे सरकार का बड़ा फैसला, बांद्रा-वर्सोवा सी-लिंक का नाम बदलकर किया ‘वीर सावरकर सेतु’

Next Article

Exit mobile version