इस सप्ताह हो सकता है मंत्रिमंडल विस्तार, नेताओं की दिल्ली दौड़ शुरू, इन सांसदों को मिल सकता है मंत्री पद
PM Modi Cabinet Expansion, Cabinet Reshuffle: सूत्रों से जो खबर आ रही है उसकी अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सप्ताह अपने मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकते हैं. कैबिनेट विस्तार की सुगबुगाहट के बीच देश में राजनितिक गतिविधी तेज हो गई है. इस विस्तार से कई मंत्रियों की छुट्टी हो सकती है तो कई नए चेहरों को जगह मिल सकती है.
-
इस सप्ताह हो सकता है मंत्रिमंडल का विस्तार
-
सांसदों की शुरू हो गई है दिल्ली दौड़
-
कई मंत्रियों का कम होगा अतिरिक्त बोझ
PM Modi Cabinet Expansion, Cabinet Reshuffle: सूत्रों से जो खबर आ रही है उसकी अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) इस सप्ताह अपने मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकते हैं. कैबिनेट विस्तार की सुगबुगाहट के बीच देश में राजनितिक गतिविधी तेज हो गई है. इस विस्तार से कई मंत्रियों की छुट्टी हो सकती है तो कई नए चेहरों को जगह मिल सकती है. केंद्रीय कैबिनेट में शामिल होने सांसदों की दिल्ली दौड़ शुरू हो चुकी है. इसी कड़ी में ज्योतिरादित्य सिंधिया, नारायण राणे, सर्वानंद सोनोवाल दिल्ली पहुंचे हैं.
इधर, कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया को दिल्ली पहुंच रहे हैं. माना जा रहा है कि उन्हें मोदी मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा. इसके अलावा नारायण राणे को दिल्ली बुलाया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी की माने तो संभावित कैबिनेट विस्तार में करीब 20 से 22 नए मंत्री शामिल हो सकते हैं. इसके अलावा कई मंत्रियों को अतिरिक्त प्रभार भी मिल सकता है.
इधर, असम के पूर्व सीएम सर्वानंद सोनोवाल को भी दिल्ली बुलाया गया है. बीजेपी नेता और यूपी के पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी को भी कैबिनेट में जगह मिलने की अटकलें लगाई जा रही हैं. इधर, जेडीयू के आरसीपी सिंह का नाम भी तय माना जा रहा है. वो भी आज दिल्ली पहुंच रहे हैं.
सूत्रों के हवाले से खबर है कि, इस सप्ताह तक मंत्रिमंडल में विस्तार हो सकता है. यूपी चुनाव को देखते हुए वरूण गांधी, अपना दल के नेता अनुप्रिया पटेल नये मंत्रीमंडल में जगह दी जा सकती है. इसके अलावा, कई मंत्रियों के बोझ को भी कम किया जा सकता है. नरेंद्र सिंह तोमर, रविशंकर प्रसाद, प्रकाश जावड़ेकर, पीयूष गोयल समेत कई और मंत्री हैं जिनके अतिरिक्त बोझ को कम किया जा सकता है.
Posted by: Pritish Sahay