Loading election data...

कर्नाटक में जल्द ही हो सकता है मंत्रिमंडल का विस्तार, आलकमान से मंजूरी लेने दिल्ली जाएंगे येदियुरप्पा

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा मंत्रिमंडल विस्तार और मंत्रियों के विभागों में फेरबदल के सिलसिले में पार्टी आलाकमान की मंजूरी लेने के लिए इस सप्ताह दिल्ली जाने की योजना बना रहे हैं. मुख्यमंत्री के नजदीकी सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि येदियुरप्पा बुधवार को दिल्ली जा सकते हैं. येदियुरप्पा ने संवाददाताओं से कहा था कि राजराजेश्वरी नगर और सिरा विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार और मंत्रियों के विभागों में फेरबदल किया जा सकता है.

By Agency | November 15, 2020 9:28 PM

बेंगलुरु : कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा मंत्रिमंडल विस्तार और मंत्रियों के विभागों में फेरबदल के सिलसिले में पार्टी आलाकमान की मंजूरी लेने के लिए इस सप्ताह दिल्ली जाने की योजना बना रहे हैं. मुख्यमंत्री के नजदीकी सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि येदियुरप्पा बुधवार को दिल्ली जा सकते हैं. येदियुरप्पा ने संवाददाताओं से कहा था कि राजराजेश्वरी नगर और सिरा विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार और मंत्रियों के विभागों में फेरबदल किया जा सकता है.

मंत्रिमंडल विस्तार के मद्देनजर भाजपा नेताओं के बीच मंत्रीपद के लिए राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. हाल ही में, भाजपा के कुछ विधायकों ने सिंचाई मंत्री रमेश जर्किहोली के आवास पर उनसे मुलाकात की थी. इसके बाद अटकलें लगनी शुरू हो गई थी कि मंत्रीपद की लालसा वाले नेताओं ने यह बैठक की थी.

बैठक में शामिल जीएच तिप्पा रेड्डी और पूर्णिमा श्रीनिवास राज्य मंत्रिमंडल में जगह पाने की इच्छा प्रकट कर चुके हैं. इनके अलावा, आठ बार विधायक रह चुके उमेश कट्टी और होणाली से विधायक एमपी रेणुकाचार्य भी मंत्रीपद की इच्छा जता चुके हैं. राज्य विधान परिषद के सदस्य एमटीबी नागराज, एएच विश्वनाथ और आर शंकर भी मंत्री बनने की इच्छा जता चुके हैं.

मुख्यमंत्री ने पहले ही यह साफ कर दिया था कि राजराजेश्वरी नगर सीट पर उपचुनाव जीतने के बाद मुनीरत्ना को मंत्री बनाया जाएगा. अब जब मुनीरत्ना उपचुनाव जीत चुके हैं, तो मंत्रिमंडल में उनका स्थान पक्का माना जा रहा है. कर्नाटक मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री समेत 27 मंत्री हैं और सात की जगह खाली है. येदियुरप्पा ने संकेत दिया था कि मंत्रिमंडल में अगला बदलाव केवल विस्तार तक ही सीमित नहीं होगा, बल्कि बड़े स्तर पर मंत्रियों के विभागों में भी फेरबदल किया जाएगा.

Also Read: कोरोना महामारी के दौर में ‘आलसी’ बन गए ‘असली हीरो’, तारीफ में जर्मनी ने जारी किया विज्ञापन : देखें Video

Posted By : Vishwat Sen

Next Article

Exit mobile version