‘दिल्ली में मौलवियों को सालाना 18 हजार देते है, पुजारियों को कितना?’ अनुराग ठाकुर का केजरीवाल पर पलटवार

अनुराग ठाकुर ने दिल्ली के सीएम की देवी लक्ष्मी-भगवान गणेश की भारतीय मुद्रा नोटों पर तस्वीरें की अपील पर कहा कि दिल्ली में मुस्लिम मौलवियों को सालाना 18,000 रुपये दिया जाता है. लेकिन क्या आप पुजारियों, गुरुद्वारा ग्रंथियों और पादरियों को भी वही 18,000 रुपये देंगे? आप ऐसा क्यों नहीं कर सके?

By Aditya kumar | October 29, 2022 1:03 PM
an image

Anurag Thakur On CM Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से पत्र लिखकर अपील की है कि भारतीय करेंसी में महात्मा गांधी के साथ-साथ लक्ष्मी जी और भगवान गणेश की तस्वीर भी लगाई जाए. इसके बाद से ही बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच जुबानी जंग शुरू हो चुकी है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी इस मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला है. साथ ही उन्होंने अपने पार्टी के कार्यों के बारे में भी बताया.

‘मौलवियों को सालाना 18,000 रुपये, पुजारियों और पादरियों को कितना?’

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिल्ली के सीएम की देवी लक्ष्मी-भगवान गणेश की भारतीय मुद्रा नोटों पर तस्वीरें की अपील पर कहा कि दिल्ली में मुस्लिम मौलवियों को सालाना 18,000 रुपये दिया जाता है. लेकिन क्या आप पुजारियों, गुरुद्वारा ग्रंथियों और पादरियों को भी वही 18,000 रुपये देंगे? आप ऐसा क्यों नहीं कर सके? सीएम अरविंद केजरीवाल पर सीधा हमला करते हुए अनुराग ठाकुर ने उन्हें जमकर घेरा.

‘अरविंद केजरीवाल अराजकता के प्रतीक’

दिल्ली के सीएम की भारतीय मुद्रा नोटों पर भगवान गणेश की तस्वीरें रखने की अपील पर अनुराग ठाकुर आगे अनुराग ठाकुर ने कहा कि राम मंदिर का विरोध करने वालों, हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने वाले एक मंत्री को बर्खास्त करना पड़ा. यह अरविंद केजरीवाल अराजकता के प्रतीक हैं. वह नए प्रचार को बढ़ावा देते है ताकि उसके भ्रष्टाचार पर चर्चा न हो. इसलिए सीएम केजरीवाल हिमाचल में चुनाव जीतने के सपने को त्याग दें क्योंकि जनता बीजेपी सरकार के काम से खुश है और दुबारा सत्ता में बैठाने वाली है.

‘मुद्रास्फीति पर नियंत्रण, ईंधन की कीमतों में कमी’

साथ ही केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रेस वार्ता के दौरान संवादाताओं को बताया कि हमने मुद्रास्फीति को नियंत्रण में लाया और ईंधन की कीमतों में कमी की. कांग्रेस पर भी हमला बोलते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि बीजेपी शासित राज्यों में कीमतों में कमी आई लेकिन कांग्रेस शासित राज्यों में कीमतें कम नहीं हुईं. कांग्रेस ने किसानों की कर्जमाफी का वादा किया था. वे पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में ऐसा नहीं कर सके. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आप केवल झूठे वादे करती है.

Exit mobile version