कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने रविवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिव और स्वास्थ्य सचिव के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की. इस दौरान उन्होंने लॉकडाउन के नियमों को आसान बनाने और आर्थिंक गतिविधियों को फिर से शुरू कर पर चर्चा की. बैठक में कैबिनेट सचिव ने बताया कि 350 से भी ज्यादा श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाया गया जिससे साढ़े तीन लाख से भे भी ज्यादा प्रवासी मजदूरों को उनके गृहनगर तक पहुंचाया गया. उन्होंने वंदे भारत मिशन का जिक्र कर राज्यों से सहयोग मांगा. साथ ही उन्होंने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश से आग्रह किया श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाने में रेलवे विभाग की मदद करें.
Also Read: Coronavirus Live Update: बीते 24 घंटे में CISF के 18 जवान निकले कोरोना पॉजिटिव, अब तक 64 मरीज
इस बैठक में सभी राज्य के मुख्य सचिवों ने राज्य के कोरोना पर हालात की जानकारी दी साथ ही यह भी कहा कि आर्थिंक गतिविधियों को जल्द शुरू करना होगा. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने जोर देकर कहा कि डॉक्टरों, नर्सों और पैरामेडिक्स की आवाजाही में कोई दिक्कत नहीं आना चाहिए. कोरोना वारियर्स की सुविधा और सुरक्षा का ध्यान रखा जाना चाहिए.
Cabine Secretary also noted that more than 350 'shramik special trains' have been run by railways carrying 3.5 lakh migrant workers. He requested state governments to cooperate with railways in the running of more 'shramik special trains'. https://t.co/gNjaIBJs82
— ANI (@ANI) May 10, 2020
बता दें कि देशभर में कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़कर 63 हजार के करीब पहुंच चुकी है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, रविवार सुबह तक इस महामारी से 2109 लोगों की मौत भी हो चुकी है. लॉकडाउन पूरे देश में लागू है जो 17 मई को समाप्त होगा.