डॉ जयशंकर की PC कवर करने वाले ऑस्ट्रेलियाई मीडिया पर कनाडा ने लगाया बैन, भारत नाराज
India Canada Relations: भारत के विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस कवर करने वाले ऑस्ट्रेलियाई मीडिया पर कनाडा ने प्रतिबंध लगा दिया.
India Canada Relations: कनाडा ने विदेश मंत्री एस जयशंकर और उनकी ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष पेनी वोंग के प्रेस कॉन्फ्रेंस के प्रसारण के कुछ घंटों बाद एक ऑस्ट्रेलियाई मीडिया प्रतिष्ठान को ब्लॉक कर दिया. इस कार्रवाई पर भारत ने नाराजगी जताई.
India Canada Relations: भारत ने कनाडा को लताड़ा
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि ‘ऑस्ट्रेलिया टुडे’ के सोशल मीडिया हैंडल और कुछ पेजों को ब्लॉक करने की कनाडा की कार्रवाई से अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के प्रति पाखंड की बू आती है. हम समझते हैं कि इस विशेष संस्थान के सोशल मीडिया हैंडल, पेज, जो प्रवासियों के लिये एक महत्वपूर्ण मंच हैं, को ब्लॉक कर दिया गया है और वे कनाडा में दर्शकों के लिए उपलब्ध नहीं हैं. यह घटना इस विशेष हैंडल द्वारा विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर के पेनी वोंग के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस को प्रसारित करने के ठीक एक घंटे या कुछ घंटों बाद हुई. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, “हम हैरान थे. यह हमें अजीब लग रहा है. लेकिन फिर भी, मैं यही कहना चाहता हूं कि ये ऐसी हरकतें हैं जो एक बार फिर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के प्रति कनाडा के पाखंड को उजागर करती हैं.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या बोले थे डॉ एस जयशंकर
जयशंकर ने ऑस्ट्रेलिया में मीडिया से बातचीत में कनाडा द्वारा बिना कोई विशेष सबूत साझा किये भारत पर लगाए गए आरोपों के बारे में बात की थी. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, आपने देखा होगा कि विदेश मंत्री ने मीडिया से बातचीत में तीन बातें कहीं. पहली बात यह कि कनाडा ने आरोप लगाए और बिना किसी ठोस सबूत के एक पैटर्न विकसित हो गया. दूसरी बात, कनाडा में भारतीय राजनयिकों की निगरानी है, जिसे उन्होंने अस्वीकार्य बताया. तीसरी बात, कनाडा में भारत विरोधी तत्वों को दी गई राजनीतिक जगह. तो आप इस बात से अपने निष्कर्ष निकाल सकते हैं कि ऑस्ट्रेलिया टुडे चैनल को कनाडा ने क्यों ब्लॉक किया.