Canada News: खलिस्तानी आतंकी ने हिंदू सांसद को दी भारत वापस जानें की सलाह, मिला करारा जवाब

खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक वीडियो जारी करके भारतीय मूल के कनाडाई सांसद चंद्र आर्य को एक संदेश दिया था. इस वीडियो में पन्नू ने आर्य को कनाडा छोड़ने का निर्देष दिया था. इसके जवाब में आर्य ने पन्नू पर पलटवार करते हुए करारा जवाब दिया है.

By Kushal Singh | July 25, 2024 11:07 AM

Canada News: कनाडा में सह पाकर रहने वाले खलिस्तानी समर्थक आए दिन भारत विरोधी गतिविधियां करते रहते हैं. कभी वीडियो जारी करके तो कभी किसी अन्य माध्यम से ये आराजकता फैलाने का काम करते है. इस बार खालिस्तानी समर्थक आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कनाडा के हिंदू सांसद चंद्र आर्य को एक वीडियो जारी करके कनाडा छोड़ने की सलाह दी है. अब इस वीडियो पर भारतीय मूल के कनाडाई सांसद चंद्र आर्य ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए पन्नू को करारा जवाब दिया है.

पन्नू ने वीडियो जारी कर चंद्र आर्य को कनाडा छोड़ने की दी थी सलाह

खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने वीडियो जारी कर कहा, ‘चंद्र आर्य और उनके समर्थकों के लिए कनाडा में कोई जगह नहीं है. चंद्र आर्य कनाडा में भारत के एजेंडे का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. उन्हें कनाडा की नागरिकता छोड़कर भारत लौट जाना चाहिए. चंद्र आर्य और उनके समर्थक खालिस्तानियों के खिलाफ काम कर रहे हैं. कनाडा में रह रहे खालिस्तानी सिख कनाडा के प्रति अपनी देशभक्ति साबित कर चुके हैं. हम कनाडा के प्रति वफादार हैं.’

Also Read: Uttarakhand Rain Alert: उत्तराखंड में आफत की बरसात, भारी बारिश के कारण देहरादून में कल सभी स्कूल बंद

पन्नू के जवाब में चंद्र आर्य ने कहा कनाडा को दूषित कर रहे हैं खलिस्तानी चरमपंथी

खलिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू को करारा जवाब दिया है. उन्होंने कहा है कि, ‘खालिस्तानियों ने एडमोंटन शहर में हिंदू BAPS स्वामीनारायण मंदिर में तोड़फोड़ की और नफरत फैलाई. मैंने उनके इस कृत्य की निंदा की. मेरी निंदा के जवाब में सिख फॉर जस्टिस के गुरपतवंत सिंह पन्नू ने वीडियो जारी किया है. पन्नू मुझसे और मेरे हिंदू-कनाडाई दोस्तों से भारत लौटने की कर रहे हैं. लेकिन मैं उन्हें बता देना चाहता हूं हम हिंदू दुनिया के सभी हिस्सों से कनाडा आए ह. कनाडा हमारी भूमि है. कनाडा के सामाजिक- आर्थिक विकास में हमने बहुत बड़ा योगदान दिया है. लेकिन अब इस भूमि को खालिस्तानी चरमपंथी दूषित कर रहे हैं.’

पिछले दिनों राज्यसभा सांसद वी शिवदासन को पन्नू ने दी थी संसद और लालकिला में हमले की धमकी

CPIM सांसद वी सिवादासन को सिख फॉर जस्टिस के गुरपतवंत सिंह पन्नू ने धमकी दी थी. इसमें कहा गया था कि वह भारतीय संसद से लेकर लाल किले तक हमले करेंगे. पन्नू की ओर से मिली धमकी में यह भी कहा गया था कि भारतीय शासन में सिखों को अस्तित्व का खतरा है. संसद सदस्यों, अगर आप खालिस्तान जनमत संग्रह का अनुभव नहीं करना चाहते हैं, तो घर पर रहें. इसकी शिकायत वी शिवदासन ने उपराष्ट्रपति को पत्र लिखकर की थी.

Also read: Rajya Sabha News: राज्यसभा सांसद वी शिवादासन को खालिस्तानी संगठन से मिली धमकी

Next Article

Exit mobile version