Loading election data...

Canada Hindu Temple Attack: कनाडा में हिंदू मंदिर पर हमला, पीएम मोदी ने दिया कड़ा संदेश

Canada Hindu Temple Attack: कनाडा के ब्रैम्पटन में खालिस्तानी झंडे लेकर आए प्रदर्शनकारियों ने एक हिंदू मंदिर पर हमला कर दिया. जिसके बाद भारत में इसकी कड़ी निंदा की जा रही है.

By ArbindKumar Mishra | November 4, 2024 8:20 PM

Canada Hindu Temple Attack: कनाडा में हिंदू मंदिर पर हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी बयान सामने आया है. उन्होंने हमले की कड़ी निंदा की है. पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, मैं कनाडा में एक हिंदू मंदिर पर जानबूझकर किए गए हमले की कड़ी निंदा करता हूं. हमारे राजनयिकों को डराने-धमकाने की कायरतापूर्ण कोशिशें भी उतनी ही भयावह हैं. हिंसा की ऐसी घटनाएं भारत के संकल्प को कभी कमजोर नहीं कर पाएंगी. हम कनाडा सरकार से न्याय सुनिश्चित करने और कानून के शासन को बनाए रखने की उम्मीद करते हैं.

Canada Hindu Temple Attack: भारत ने कनाडा में हिंदू मंदिर में हिंसा की निंदा की

भारत ने कनाडा के ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर में चरमपंथियों और अलगाववादियों द्वारा की गई हिंसा की निंदा की. भारत ने उम्मीद जताई कि हिंसा में शामिल लोगों को न्याय के कठघरे में लाया जाएगा. विदेश मंत्रालय ने सोमवार को एक बयान में कहा कि भारत कनाडा में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा को लेकर बहुत चिंतित है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, हम हिंदू सभा मंदिर में हिंसा की निंदा करते हैं. हम कनाडा सरकार से यह सुनिश्चित करने का आह्वान करते हैं कि सभी पूजा स्थलों को ऐसे हमलों से बचाया जाए. उन्होंने कहा, हम यह भी उम्मीद करते हैं कि हिंसा में शामिल लोगों पर मुकदमा चलाया जाएगा.

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी एक्स पर पोस्ट कर हमले की निंदा की

वर्तमान भारत-कनाडा स्थिति पर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, कट्टरपंथी अलगाववादी विचारों वाले हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने संसदीय बयान में भारत को इस कृत्य के लिए जिम्मेदार ठहराया. बाद में उन्होंने कहा कि उनके पास ठोस सबूत नहीं हैं, लेकिन उंगलियां उसी दिशा में उठ रही हैं. यह अपने आप में संसद की पवित्रता का उल्लंघन है, जहां प्रधानमंत्री के बयान को सत्य और केवल सत्य के रूप में लिया जाता है. हमें कनाडा के साथ बेहतर संबंध चाहिए. उन्होंने ट्रूडो पर हमला करते हुए कहा, हमें एक महत्वाकांक्षी व्यक्ति को दशकों से चली आ रही स्थिर दोस्ती को हिलाने में सक्षम नहीं होना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version