‘अमेरिका के आरोप के बाद भारत का व्यवहार बदला’, कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो का दावा

कनाडा के प्रधानमंत्री ने एक बार फिर भारत पर एक बयान दिया है. कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो ने कहा है कि भारत का रुख अब बदला-बदला नजर आ रहा है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए आरोप की वजह से भारत के व्यवहार में बदलाव आया है.

By Aditya kumar | December 21, 2023 10:27 AM
an image

India-Canada Row: कनाडा के प्रधानमंत्री ने एक बार फिर भारत पर एक बयान दिया है. कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो ने कहा है कि भारत का रुख अब बदला-बदला नजर आ रहा है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए आरोप की वजह से भारत के व्यवहार में बदलाव आया है. जस्टिन ट्रूडो ने बुधवार को कहा कि अमेरिकी की धरती एक सिख अलगाववादी की हत्या की साजिश में एक भारतीय को अभ्यारोपित किये जाने के बाद कनाडा के साथ भारत के संबंधों में शायद एक ‘बदलाव’ आया है.

”भारत सरकार एक विनम्र रूख अपनाने को राजी”

जस्टिन ट्रूडो ने ‘कनाडाई ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन’ से बीते दिन एक बातचीत के दौरान कहा कि उन्हें लगता है कि अब भारत को यह समझ आना शुरू हो गया है कि वे इस तरह से आगे नहीं बढ़ सकते और अब सहयोग में एक प्रकार का खुलापन है और वे संभवत: पहले इतने खुले नहीं थे. उन्होंने कहा कि अमेरिकी आरोप से ऐसा पता चलता है कि भारत सरकार एक विनम्र रूख अपनाने को राजी है. उन्होंने कहा कि ऐसी समझ है कि संभवत: केवल कनाडा के खिलाफ हमलावर होने से यह समस्या खत्म नहीं होगी.

”भारत के साथ किसी झगड़े की स्थिति में नहीं पड़ना चाहते”

उन्होंने कहा, ‘हम इस समय भारत के साथ किसी झगड़े की स्थिति में नहीं पड़ना चाहते. हम इस पर काम करना चाहते हैं. हम हिंद-प्रशांत रणनीति पर आगे बढ़ना चाहते हें लेकिन लोगों के अधिकारों, लोगों की सुरक्षा और कानून के शासन के लिए खड़े होना कनाडा के लिए जरूरी है. और हम यहीं करने जा रहे हैं.’ जस्टिन ट्रूडो ने ब्रिटिश कोलंबिया में 18 जून को खालिस्तानी अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंट की ‘संभावित’ संलिप्तता के आरोप सितंबर में लगाए थे जिसके बाद से भारत और कनाडा के संबंध बेहद तनावपूर्ण हो गए थे. भारत ने 2020 में निज्जर को आतंकवादी घोषित किया था.

Also Read: अमेरिका के आरोप के बाद जस्टिन ट्रूडो ने अलापा पुराना राग, कहा- ‘हमने पहले ही कहा था’
भारत ने ट्रूडो के आरोपों को ‘बेतुका’ करार’ दिया

भारत ने ट्रूडो के आरोपों को ‘बेतुका’ करार देते हुए खारिज कर दिया था. अमेरिका में संघीय अभियोजकों ने नवंबर में एक भारतीय नागरिक पर एक सिख अलगाववादी नेता की हत्या की नाकाम साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया था. पिछले महीने अमेरिकी संघीय अभियोजकों ने निखिल गुप्ता के खिलाफ एक सिख अलगाववादी की हत्या की साजिश के लिए सुपारी देने का आरोप लगाया गया था.

सोर्स – भाषा इनपुट

Exit mobile version